गरीबी रेखा वाले तीन लाख लोग लापता, इनका पता लगाने को होगा राशनकार्ड का वेरिफिकेशन

छत्तीसगढ़ के तीन लाख राशनकार्डधारी लापता हैं। इनके नाम से हर महीने राशन बराबर आ रहा है। जब राशनकार्डधारी यह राशन लेने नहीं आ रहे तो फिर यह राशन जा कहां रहा है। यह बात तब सामने आई जब केवाईसी करवाना जरुरी किया गया।

author-image
Arun Tiwari
New Update
Three lakh people below poverty line are missing the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर : छत्तीसगढ़ के तीन लाख राशनकार्डधारी लापता हैं। हैरानी बात तो ये है कि इनके नाम से हर महीने राशन बराबर आ रहा है। जब राशनकार्डधारी यह राशन लेने नहीं आ रहे तो फिर यह राशन जा कहां रहा है? यह बात तब सामने आई जब तीन महीने का चावल देने के लिए राशनकार्ड का केवाईसी करवाना जरुरी किया गया। लेकिन, तीन लाख से ज्यादा लोग तो केवाईसी करवाने आए ही नहीं। विभाग अब इनको तलाशने के लिए नए सिरे से राशनकार्ड का सत्यापन करवाने जा रहा है।  

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के 4 लाख राशनकार्ड धारकों को नहीं मिलेगा राशन,सामने आई ये वजह

छत्तीसगढ़ के 3 लाख गरीब गायब 

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश भर में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा BPL कार्डधारियों को मुफ्त में राशन दिया जाता है। इस मुफ्त के राशन के चक्कर में बड़ी संख्या में फर्जी तरीके से दुकानदारों और आम लोगों द्वारा राशन कार्ड बनवा लिए जाने के मामले सामने आते रहे हैं। इस व्यवस्था में बड़ी खामी उजागर हुई है। प्रदेश भर में 3 लाख 27 हजार 945 राशनकार्डधारियों का कोई पता नहीं चल रहा है। यही वजह है कि अब विभाग ने सत्यापन कराने की प्रक्रिया शुरू की है।

ये खबर भी पढ़ें... 65 फीसदी लोगों को ही मिल पाया एकमुश्त राशन, सरकार ने बढ़ाई तारीख

 

कार्डधारियों ने सत्यापन नहीं कराया तो राशन नहीं 

बिलासपुर जिले के 21 हजार 992 कार्डधारियों का महीनों से कोई पता नहीं चल रहा है। वे ऐसे कार्डधारी हैं जिन्होंने 6 से 18 महीनों तक एक बार भी सरकारी राशन नहीं उठाया है, जबकि इनके नाम पर राशन का आबंटन विभाग से होता रहा है। खाद्य विभाग ने अब इन कार्डधारियों को अंतिम मौका देते हुए उनसे सत्यापन कराने की अपील की है। समय रहते यदि कार्डधारी दुकान जाकर अपना सत्यापन नहीं कराते हैं तो उन्हें राशन कार्ड से हाथ धोना पड़ सकता है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में सरकारी राशन की कालाबाजारी, कार्डधारकों से चावल या पैसे का सौदा

बिलासपुर में सबसे ज्यादा लापता राशनकार्डधारी  

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बिलासपुर जिले में लगभग 6 लाख राशन कार्डधारी हैं, जिनके माध्यम से करीब 17 लाख सदस्य हर महीने सरकारी राशन का लाभ उठा रहे हैं। लेकिन हाल ही में हुई जांच में यह सामने आया कि जिले में बड़ी संख्या में लोग पिछले 6 साल से डेढ़ साल के दरमियान बिना किसी सूचना के राशन नहीं ले रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... NEWS STRIKE: टेक होम राशन घोटाले में शिकायत दर्ज, पूर्व मुख्य सचिव पर कस सकता है शिकंजा

पीडीएस दुकानदारों को सौंपा सत्यापन का जिम्मा

विभाग का मानना है कि इन निष्क्रियता के पीछे डुप्लीकेट आधार, उम्रदराज सदस्यों का निधन, उनके घर में 18 वर्ष से ऊपर कोई बालिग सदस्य न होना या आधार अपडेट न होना, जैसे कारण हो सकते हैं। प्रदेश भर में ऐसे 3 लाख राशनकार्डधारी हैं, जिनका कुछ भी पता नहीं है। खाद्य विभाग ऐसे लोगों का पता लगा कर ऐसे कार्डधारियों की सूची संबंधित पीडीएस दुकानदारों को सौंप रहा है और निर्देश दिया है कि वे लाभार्थियों से संपर्क कर जल्द से जल्द उनका स्थानीय सत्यापन कराएं।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लापता | 3 लाख राशन कार्ड गायब | गरीबी रेखा राशन कार्ड सत्यापन | रायपुर राशन कार्ड | बिलासपुर राशन कार्ड | फर्जी राशन कार्ड छत्तीसगढ़ | सार्वजनिक वितरण प्रणाली खामी | खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ | राशन कार्ड केवाईसी | Chhattisgarh ration card missing | 3 lakh ration cards missing | poverty line ration card verification | Raipur Ration Card | bilaspur ration card | fake ration card chhattisgarh | public distribution system failure | Food Department Chhattisgarh | ration card kyc

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लापता 3 लाख राशन कार्ड गायब गरीबी रेखा राशन कार्ड सत्यापन रायपुर राशन कार्ड बिलासपुर राशन कार्ड फर्जी राशन कार्ड छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली खामी खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ राशन कार्ड केवाईसी Chhattisgarh ration card missing 3 lakh ration cards missing poverty line ration card verification Raipur Ration Card bilaspur ration card fake ration card chhattisgarh public distribution system failure Food Department Chhattisgarh ration card kyc