/sootr/media/media_files/2025/08/04/bhilai-daughter-asmi-khare-gets-special-invitation-the-sootr-2025-08-04-13-26-38.jpg)
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित ‘एट होम’ स्वागत समारोह में छत्तीसगढ़ के भिलाई की होनहार छात्रा अस्मी खरे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आमंत्रित किया है। यह विशेष सम्मान अस्मी को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 में अपनी टीम ‘कोडिंग विजार्ड’ के नेतृत्व में शानदार जीत हासिल करने के लिए मिला है। एनआईटी श्रीनगर में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के हैकाथॉन में अस्मी और उनकी टीम ने तकनीकी नवाचार और नेतृत्व की मिसाल पेश की, जिसके लिए उन्हें देश की श्रेष्ठ सात टीम लीडर्स में चुना गया है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय सम्मान, 4106 पंचायतें हुईं टीबी मुक्त
तकनीकी नवाचार से जीता सम्मान
भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) दुर्ग से कंप्यूटर साइंस में स्नातक कर रही अस्मी खरे ने अपनी टीम के साथ गेल इंडिया के लिए एक अत्याधुनिक जियो-लोकेशन आधारित उपस्थिति प्रणाली विकसित की। इस प्रणाली में जीपीएस के माध्यम से बिना मानवीय हस्तक्षेप के उपस्थिति दर्ज करने की सुविधा है। इसके अलावा, सीमित इंटरनेट वाले क्षेत्रों के लिए ऑफलाइन उपस्थिति प्रणाली और एक मोबाइल ऐप भी तैयार किया गया, जो गेल साइट के कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में त्वरित रिपोर्टिंग और कार्रवाई की सुविधा प्रदान करता है। अस्मी की टीम में यशवर्धन सिंह, विपिन कुमार गौतम, प्रथम साहू, मयंक देशलहरा और जतिन कुंजाम शामिल थे, जिनके सहयोग से यह नवाचार संभव हुआ।
ये खबर भी पढ़ें... इंटरनेशनल फुटबॉल कप में हुनर दिखाएगी छत्तीसगढ़ की बेटी किरण
छत्तीसगढ़ की बेटी का गौरव
अनिल खरे और स्मिता खरे की बेटी अस्मी ने पहले भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई हैकाथॉन पुरस्कार अपने नाम किए हैं। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 में उनकी उपलब्धि ने उन्हें देश के सबसे प्रतिभाशाली युवा नवप्रवर्तकों में शुमार कर दिया है। राष्ट्रपति भवन के इस आमंत्रण पर अस्मी ने कहा, “यह मेरे लिए जीवन का एक अनमोल अवसर है। मुझे अपने शहर भिलाई और छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।”
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ की बेटी जूही व्यास बनीं जलवायु संकट की आवाज़
‘एट होम’ समारोह में शामिल होंगी अस्मी
15 अगस्त को आयोजित होने वाले ‘एट होम’ समारोह में अस्मी देश के उन चुनिंदा उत्कृष्ट और रचनात्मक व्यक्तियों के साथ शामिल होंगी, जिन्हें राष्ट्रपति से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा। यह सम्मान न केवल अस्मी की प्रतिभा और कड़ी मेहनत का प्रमाण है, बल्कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा है कि तकनीकी नवाचार और समर्पण के बल पर वे राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना सकते हैं।
छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण
अस्मी खरे की यह उपलब्धि भिलाई और छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में उनकी जीत और राष्ट्रपति भवन का आमंत्रण न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि छोटे शहरों के युवा भी तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
भिलाई छात्रा राष्ट्रपति का आमंत्रण | कोडिंग विजार्ड टीम लीडर | एनआईटी श्रीनगर हैकाथॉन | तकनीकी नवाचार छत्तीसगढ़ | अस्मी खरे स्मार्ट हैकाथॉन