नक्सल मुद्दे पर गरमाई सियासत, जानिए क्या बोले पूर्व सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर अब सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि नक्सल उन्मूलन का श्रेय गलत तरीके से लिया जा रहा है। जानिए पूरी रिपोर्ट…

author-image
Harrison Masih
New Update
bhupesh-baghel-slams-bjp-naxal-surrender-politics the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद अब इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की।

बघेल ने कहा – बस्तर को खुशहाल बनाने का काम कांग्रेस ने शुरू किया

भूपेश बघेल ने लिखा कि कांग्रेस सरकार ने बस्तर में शांति और विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए, और आज जो नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं, वह उसी नीति का परिणाम है।

उन्होंने कहा, “माओवाद को राजनीतिक मुद्दा बनाकर छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ दोहरी राजनीति न करें। हम शांति स्थापित करके अपना खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाएंगे। नक्सल मुक्ति के नाम पर हम आपको बस्तर बेचने नहीं देंगे।”

ये खबर भी पढ़ें... बिहार चुनाव पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बताया कब होगा INDIA गठबंधन में सीटों का बंटवारा

बघेल का पीएम पर भी तंज

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नक्सली आत्मसमर्पण कांग्रेस की ‘विश्वास, विकास और सुरक्षा’ नीति की सफलता है, लेकिन भाजपा इसका श्रेय खुद लेने की कोशिश कर रही है।

बघेल ने लिखा, “कितना छोटा दिल है प्रधानमंत्री जी! आज अगर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं तो यह कांग्रेस सरकार की नीतियों का परिणाम है। आपके लिए देश की आंतरिक सुरक्षा से ज्यादा विपक्ष पर झूठे आरोप लगाना महत्वपूर्ण हो गया है।”

ये खबर भी पढ़ें... बिहार चुनाव में भूपेश बघेल बने सीनियर आब्जर्वर,BJP सांसद ने कसा तंज– अब एटीएम नहीं,पेटीएम बन गए हैं

ये खबर भी पढ़ें... ED अधिकारियों पर गंभीर आरोप, कांग्रेस नेता हेमंत बोले-भूपेश बघेल का नाम नहीं लेने पर अफसरों ने मारा

नक्सलवाद की सबसे बड़ी कीमत कांग्रेस ने चुकाई

भूपेश बघेल ने याद दिलाया कि नक्सलवाद और आतंकवाद की सबसे बड़ी कीमत कांग्रेस ने चुकाई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कई बड़े नेताओं की हत्या कथित नक्सली हमले में हुई, लेकिन भाजपा सरकारों ने उस हमले की निष्पक्ष जांच कभी नहीं होने दी।

बस्तर ने जो दर्द झेला उसकी जिम्मेदार भाजपा

बघेल ने आरोप लगाया कि 15 साल तक भाजपा सरकार ने बस्तर की उपेक्षा की, और तब नक्सल समस्या और भी गंभीर हो गई थी।
उन्होंने कहा, “अब जब माओवाद कमजोर हो रहा है, तो भाजपा इसका राजनीतिक फायदा उठाने में लगी है। बस्तर को खुशहाल बनाना कांग्रेस का सपना था और हम इसे पूरा करेंगे।”

भूपेश बघेल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिसे भाजपा अपनी बड़ी सफलता के रूप में पेश कर रही है। अब कांग्रेस और भाजपा के बीच नक्सल मुद्दे पर राजनीतिक टकराव तेज हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें... Naxal Surrender: सुकमा में 33 लाख के इनामी 20 नक्सलियों का सरेंडर, 9 महिलाएं भी शामिल

भूपेश बघेल प्रधानमंत्री मोदी नक्सलियों का सरेंडर Bhupesh Baghel
Advertisment