/sootr/media/media_files/2025/10/18/bhupesh-baghel-slams-bjp-naxal-surrender-politics-the-sootr-2025-10-18-17-55-02.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद अब इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की।
बघेल ने कहा – बस्तर को खुशहाल बनाने का काम कांग्रेस ने शुरू किया
भूपेश बघेल ने लिखा कि कांग्रेस सरकार ने बस्तर में शांति और विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए, और आज जो नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं, वह उसी नीति का परिणाम है।
उन्होंने कहा, “माओवाद को राजनीतिक मुद्दा बनाकर छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ दोहरी राजनीति न करें। हम शांति स्थापित करके अपना खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाएंगे। नक्सल मुक्ति के नाम पर हम आपको बस्तर बेचने नहीं देंगे।”
बघेल का पीएम पर भी तंज
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नक्सली आत्मसमर्पण कांग्रेस की ‘विश्वास, विकास और सुरक्षा’ नीति की सफलता है, लेकिन भाजपा इसका श्रेय खुद लेने की कोशिश कर रही है।
बघेल ने लिखा, “कितना छोटा दिल है प्रधानमंत्री जी! आज अगर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं तो यह कांग्रेस सरकार की नीतियों का परिणाम है। आपके लिए देश की आंतरिक सुरक्षा से ज्यादा विपक्ष पर झूठे आरोप लगाना महत्वपूर्ण हो गया है।”
कितना छोटा दिल है प्रधानमंत्री जी!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 18, 2025
छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि आज अगर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं तो वह कांग्रेस सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और हमारे 'विश्वास-विकास-सुरक्षा' के सूत्र के कारण ही यह संभव हो पाया है.
ऐसे समय में जब माओवाद कमजोर हो रहा है तब भी आप कांग्रेस को…
नक्सलवाद की सबसे बड़ी कीमत कांग्रेस ने चुकाई
भूपेश बघेल ने याद दिलाया कि नक्सलवाद और आतंकवाद की सबसे बड़ी कीमत कांग्रेस ने चुकाई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कई बड़े नेताओं की हत्या कथित नक्सली हमले में हुई, लेकिन भाजपा सरकारों ने उस हमले की निष्पक्ष जांच कभी नहीं होने दी।
बस्तर ने जो दर्द झेला उसकी जिम्मेदार भाजपा
बघेल ने आरोप लगाया कि 15 साल तक भाजपा सरकार ने बस्तर की उपेक्षा की, और तब नक्सल समस्या और भी गंभीर हो गई थी।
उन्होंने कहा, “अब जब माओवाद कमजोर हो रहा है, तो भाजपा इसका राजनीतिक फायदा उठाने में लगी है। बस्तर को खुशहाल बनाना कांग्रेस का सपना था और हम इसे पूरा करेंगे।”
भूपेश बघेल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिसे भाजपा अपनी बड़ी सफलता के रूप में पेश कर रही है। अब कांग्रेस और भाजपा के बीच नक्सल मुद्दे पर राजनीतिक टकराव तेज हो गया है।