बीजेपी में हो रही थी 1500 करोड़ दिल्ली भेजने की बात, भूपेश का संगीन आरोप,सीएम का सोशल मीडिया हैंडल करता था जेल में बंद आरोपी

छत्तीसगढ़ की सियासत का पारा एक बार फिर चढ़ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं। भूपेश बघेल ने बीजेपी पर संगीन आरोप लगाए हैं। बघेल ने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट किया।

author-image
Arun Tiwari
New Update
bhupesh-baghel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ की सियासत का पारा एक बार फिर चढ़ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं। भूपेश बघेल ने बीजेपी पर संगीन आरोप लगाए हैं। बघेल ने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट किया। उसमें कहा गया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें 1500 करोड़ दिल्ली भेजने की बात हो रही है।

बघेल ने कहा कि जेल में बंद मुख्य आरोपी रणनीति नाम की सोशल मीडिया का प्रमुख है। ये वही एजेसी है जो सीएम का सोशल मीडिया एकाउंट हैंडल करती थी। भूपेश ने सवाल उठाया कि ईडी इसकी जांच कब करेगी,यह भी मनी लॉड्रिंग का मामला है। 

भूपेश ने एक्स पर यह पोस्ट किया : 

कहानी सुनिए... दिलचस्प है❗️❗️
1500 करोड़-- 'रणनीति कंपनी' -- कौन दो नेता? -- क्या ED करेगी जांच?  -- मीडिया की चुप्पी 
अभी कुछ दिनों पहले आपने सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो देखा होगा, जिसमें 1500 करोड़ रुपए दिल्ली भेजने की बात हो रही थी। भाजपा के एक विधायक ने उस वीडियो को लेकर FIR दर्ज करवाई। उस पर कार्रवाई हुई। कुछ लोग जेल में भी हैं।

जेल में बंद मुख्य आरोपी 'रणनीति' नाम की सोशल मीडिया एजेंसी का प्रमुख है। क्या ये वही एजेंसी है जो भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का सोशल मीडिया हैंडल करती थी। जेल में बंद 'रणनीति' का प्रमुख जोशी तो भाजपा नेता का ही बेटा है। तो यह वीडियो किसके आदेश पर जारी हुआ है।

ये खबरें भी पढ़ें... 

सीएम के जी रामजी के बयान पर भूपेश बघेल का पलटवार, बोले महात्मा गांधी के मुंह से हे राम तब निकला जब गोडसे ने गोली मारी

30 हजार पन्नों की चार्जशीट में भी नहीं भूपेश बघेल का नाम, फरार पप्पू बंसल के बयानों से चैतन्य को बनाया आरोपी

भूपेश ने आगे लिखा : 

मेरी जानकारी के अनुसार उसका बयान ले लिया गया है। उसने दो बड़े भाजपा नेताओं का नाम लिया है। ये दो बड़े नेता कौन हैं? उन पर कार्रवाई कब होगी? इस पर चुप्पी क्यों है? इस 1500 करोड़ रुपए की वसूली का सूत्रधार कौन है? यह मनी लांड्रिंग से जुड़ा हुआ मामला है। 'ज़ीरो टोलरेंस' की बात करने वाले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी क्या इसकी जांच ED को सौंपेंगे? वैसे, FIR तो दर्ज हो ही चुकी है।

 तो ED इसे स्वतः अपने हाथ में जाँच के लिए ले सकती है। तो ED इसकी जांच कब करेगी? ये बड़ा सवाल है। बड़ी बात ये है कि मेन स्ट्रीम मीडिया में सन्नाटा है। इतना सन्नाटा क्यों है भाई? चुप्पी क्यों? मामला 1500 करोड़ का है। मैं मीडिया संस्थानों से पूछना चाहता हूँ कि इसमें डिबेट कब कराएँगे। इसका सूत्रधार कौन है? कौन-कौन लोग हैं? देश-प्रदेश जानना चाहता है कि पैसा कहाँ से इकट्ठा होना था और कहाँ जाना था?

बीजेपी बोली भूपेश के पास कोई काम नहीं : 

बीजेपी के प्रवक्ता अमित चिमनानी ने इस पूरे मामले पर कहा कि भूपेश बघेल के पास अब कोई काम नहीं है। वे मीडिया में बने रहने के लिए बिना आधार की बातें करते हैं। जिसने ये वीडियो बनाया वो जेल में है। उसकी जांच चल रही है। क्या ईडी वीडियो बनाने की जांच करती है। इस पूरे मामले की जांच जारी है। भूपेश बघेल बिना काम के अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।

ये खबरें भी पढ़ें... 

24 सवाल में पूर्व मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर बात, क्या वाकई भूपेश बघेल हो सकते हैं गिरफ्तार?

जेल में कवासी लखमा से मिले भूपेश बघेल, BJP-ED पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ Raipur छत्तीसगढ़ की सियासत
Advertisment