जवानों की बड़ी कार्रवाई... 5 लाख का इनामी नक्सली गंगा मारा गया, लॉन्चर बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली मारा गया, वहीं घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Big action soldiers Naxal Ganga with reward 5 lakhs rupees killed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सुकमा जिले के परिया केरलापाल इलाके के डोगिनपाय में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त 5 लाख रुपार के इनामी केरलापाल एरिया कमेटी सदस्य कोटला गंगा उर्फ मुच्चाकी गंगा के रूप में की गई।

मौक से लॉन्चर सहित हथियार, विस्फोटक भी बरामद हुआ। मुठभेड़ के दौरान हुए आईईडी विस्फोट में घायल तीन जवानों का इलाम जारी है। डॉक्टरों ने उनको हालत खतरे से बाहर बताई है। इधर बीजापुर जिले में  1 -1 के इनामी 2 समेत 6 नक्सलियों को  पुलिस ने गिरफान किया है। 

सुकमा किले के केरलापात थाना क्षेत्र के डोंगिनपारा के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी के इनपुट पर सुकमा डीआरजी, एसटीएफ सीजारपीएफ की संयुक्त पार्टी ने ऑपरेशन लॉन्च किया। इस बीच दिनभर रूक-रुककर मुठभेड़ जारी यही। मंगलवार सुबह ऑपरेशन शुरू होते ही नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया जिसमें 3 जवान घायल हो गए।

सर्चिग में हथियार, गोला बारूद बरामद किए गए

मौके पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान बयानों ने मीनीएल लॉन्चर राइफल 1 नग, मीनीएल पोच । नग, बीजीएल सेल 9 नग, बापरलेस सेट 1 नामय बार्स, डेटोनेटर 11 नग, कोर्डनस वायर गोठ लगा हुआ 4, जिलेटिन रॉड 2 नए डूि २, फ्लीमीटर 1, किनली पर लगभग 10 मीटर, नकाली साहित्य 5 सहित अन्य दैनिक उपयोगी साम्खी बरामद की है।


बस्तर को नक्सलमुक्त बनाने लगातार ऑपरेशन

पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों और कठिन मौसम के बावजूद फोर्स बस्तर में तैनाती के साथ बस्तर की नक्सलमुक्त बनाने ऑपरेशन लॉन्य कराते हुए लगातार कामयाबी हासिल कर यही है। नक्सलियों से अपील कर कहा कि नमसलबाद अब खत्म होने की कगार पर है। अब हिंसा का मार्ग छोड़ सरकार पुनर्वास नीत्ति कर फक्यदा उठाएं।

इनामी नक्सली ढेर: सुकमा में 5 लाख का इनामी नक्सली कोटला गंगा मुठभेड़ में मारा गया।

हथियार बरामद: ऑपरेशन में मिनीएल लॉन्चर, डेटोनेटर और नक्सली साहित्य बरामद हुआ।

तीन जवान घायल: नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में तीन जवान घायल हुए।

छह नक्सली गिरफ्तार: बीजापुर में दो इनामी समेत कुल छह नक्सलियों को पकड़ा गया।

जवान ने आत्महत्या की: सीआरपीएफ जवान पप्पू यादव ने सर्विस राइफल से खुदकुशी की।

 

जवान ने सर्विस राइफल से गोली मार की आत्महत्या

बीजापुर जिले के मिंगाचल में तैनात सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन में पदाथ एक बवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार आरक्षक पप्पू यादव निवासी बिहार मंगलवार को ही छु‌ट्टी से वापस लौटा था।

इसके बाद बुधवार की सुबह करीब 5 बने जान ने अपनी ही सर्विस खइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि जैसे ही गोली चलने की आखन अई, अचानक कैम में अफरा-तफरी मच गई। बाद में जब बाकी जवानों ने इसकी तलाश की तो पता चला कि आरक्षक ने खुद को गोली मार ली है।

FAQ

सुकमा मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की क्या पहचान हुई है?
कोटला गंगा उर्फ मुच्चाकी गंगा, जो केरलापाल एरिया कमेटी का सदस्य था और उस पर ₹5 लाख का इनाम था।
सुरक्षाबलों को ऑपरेशन में क्या-क्या बरामद हुआ?
लॉन्चर, बीजीएल सेल, डेटोनेटर, वायर, जिलेटिन रॉड और नकली नक्सली साहित्य सहित भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुई।
आईईडी विस्फोट में कितने जवान घायल हुए और उनकी स्थिति कैसी है?
तीन जवान घायल हुए, जिनका इलाज जारी है और हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

5 लाख का इनामी नक्सली गंगा मारा गया | CG Naxal News | Chhattisgarh Naxal | Chhattisgarh Naxalite active | Chhattisgarh Naxalite news

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh Naxalite active Chhattisgarh Naxal Chhattisgarh Naxalite news CG Naxal News 5 लाख का इनामी नक्सली गंगा मारा गया