डिप्टी कलेक्टर की कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक ने सड़क पर ही तोड़ा दम

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। डिप्टी कलेक्टर की कार के टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
bijapur Deputy collector car hit bike young man died on road balod
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Balod Road Accident : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। डिप्टी कलेक्टर की कार के टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। दरअसल, बालोद के डौंडी थाना क्षेत्र के मर्चुरी के पास डिप्टी कलेक्टर की कार से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अलख राम के रूप में हुई, जो भानुप्रतापपुर का निवासी था। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विष्णु सरकार के 51 अफसरों पर भ्रष्टाचार के दाग, इनमें IAS- IFS शामिल

 

बाइक के उड़े परखच्चे

जानकारी के मुताबिक, डौंडी विकासखंड के रहने वाले डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके फिलहाल बीजापुर में नियुक्त हैं। डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर आज उनके माता-पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले गया था। जहां से वापस लौटते वक्त विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे इतना भयावह था कि टक्कर के बाद बाइक गाड़ी के सामने इंजिन के पास जाकर फंस गई थी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। 

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

वहीं बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान मौके पर राहगीरों और आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

नक्सलियों के गढ़ में अमित शाह ने महुआ के पेड़ के नीचे लगाई चौपाल

FAQ

बालोद जिले में सड़क दुर्घटना कैसे हुई और इसमें कौन शामिल था?
बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के मर्चुरी के पास डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके की कार से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे 30 वर्षीय युवक अलख राम की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दुर्घटना में बाइक और कार को कितना नुकसान हुआ?
दुर्घटना इतनी भयावह थी कि बाइक गाड़ी के सामने इंजन के पास जाकर फंस गई और उसके परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा किया, पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।

275 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन वालीं 2 फर्जी कंपनियां रायपुर में पकड़ीं

Chhattisgarh News CG News Road Accident chhattisgarh road accident chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update Balod police Chhattisgarh news today cg news in hindi Balod hindi news balod news in hindi cg news update cg news today cg road accident