Bijapur district naxalites surrender : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 2 दिन पहले 26 नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया, वहीं मुठभेड़ में मारे जाने के भय से अब 22 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है। रविवार को बीजापुर पुलिस के सामने हथियार डाल दिए। हथियार डालने वालों में 6 नक्सलियों पर 11 लाख रुपए का इनाम घोषित है।
जानकारी के अनुसार इनमें AOB ( आंध्र ओडिशा बॉर्डर ), TSC (तेलंगाना स्टेट कमेटी) समेत प्लाटून नंबर 9 और 10, गंगालूर एरिया कमेटी के हिरमागुंडा आरपीसी, पामेड़ एरिया कमेटी के कोंडापल्ली आरपीसी के सदस्य शामिल हैं। दरअसल बीजापुर में पुलिस और CRPF अफसरों के सामने पहुंचकर इन्होंने हथियार डाले हैं। सरेंडर करने वाले नक्सली पिछले कई सालों से माओवाद संगठन से जुड़कर काम कर थे। हत्या, लूट, आगजनी, IED प्लांट करना, जवानों को एंबुश में फंसाना, रेकी करना जैसे काम किया करते थे।
साल 2025 में 3 महीने के अंदर ही बस्तर के बीजापुर जिले में ही 107 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है, जबकि, 143 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 82 नक्सली मारे गए हैं।
बीजापुर में 22 नक्सलियों ने मुठभेड़ में मारे जाने के भय से हिंसा का रास्ता छोड़ दिया और पुलिस के सामने हथियार डाले।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से कौन-कौन से कैडर के सदस्य शामिल हैं ?
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में AOB (आंध्र ओडिशा बॉर्डर), TSC (तेलंगाना स्टेट कमेटी), प्लाटून नंबर 9 और 10, गंगालूर एरिया कमेटी के हिरमागुंडा आरपीसी, और पामेड़ एरिया कमेटी के कोंडापल्ली आरपीसी के सदस्य शामिल हैं।
2025 में बीजापुर जिले में अब तक कितने नक्सलियों ने सरेंडर किया है ?
2025 में तीन महीने के अंदर बीजापुर जिले में कुल 107 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।