नेशनल प्लेयर की 9वीं क्लास में सप्लीमेंट्री आई, फांसी लगाकर दी जान

9th class student commits suicide in Ambikapur : शिक्षकों का कहना है कि मानसी शांत स्वभाव की थी। सप्लीमेंट्री आना कोई ऐसा बड़ा कारण नहीं था, जिससे वह फांसी लगा ले।

author-image
Marut raj
New Update
9th class student commits suicide Ambikapur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

9th class student commits suicide in Ambikapur : अंबिकापुर के कार्मेल स्कूल की 9वीं की छात्रा ने परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने के बाद घर में फांसी लगा ली। 9वीं के फाइनल एग्जाम में छात्रा हिंदी विषय में फेल हो गई थी। छात्रा को स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा देने के लिए एक और मौका भी दिया था। इसी बीच शनिवार दोपहर वह घर में फांसी पर झूल गई। परिजन उसे लेकर मिशन हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... जितनी चाहोगे उतनी मिलेगी शराब... मिलावटी मत पिया करो

रिजल्ट आने के बाद परेशान थी

जानकारी के अनुसार रोजगार कार्यालय में पदस्थ क्लर्क मन कुमार राम की 14 साल की बेटी मानसी कक्षा 9वीं की छात्रा थी। कक्षा 9वीं की फाइनल परीक्षा में हिंदी के पेपर में उसे सप्लीमेंट्री आई थी। पिता के अनुसार स्कूल प्रबंधन ने एक और मौका देने कहा था। रिजल्ट आने के बाद वह परेशान थी।

ये खबर भी पढ़ें... 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट मई में आएगा, 26 से कॉपियां होंगी चेक

 

शनिवार को मानसी थाना गांधीनगर स्थित अपने घर में थी। घर के दूसरे कमरे में पिता मन कुमार राम भी मौजूद थे। दोपहर लगभग 2 बजे मानसी का बड़ा भाई घर पहुंचा और उसने खाना देने के लिए मानसी को आवाज दी। मानसी की आवाज नहीं आने पर भाई उसके कमरे में पहुंचा। मानसी फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। उसने शोर मचाकर पिता को आवाज दी।

ये खबर भी पढ़ें... वकीलों ने करा दिया जज का ट्रांसफर, दो महीने से चल रही थी तना-तनी


सुसाइड नोट नहीं मिला

मानसी को तत्काल फंदे से उतारकर पिता और परिजन उसे लेकर मिशन हॉस्पिटल पहुंचे। मिशन हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने जांच के बाद मानसी को मृत घोषित कर दिया। मानसी के शव का पोस्टमॉर्टम अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रविवार को किया गया। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर भी किसी प्रकार का कोई दबाव होने या अन्य कोई आरोप नहीं लगाया है।

ये खबर भी पढ़ें... जिससे संघ की तकरार वही BJP को प्यारा, क्या है साहब की ब्यूटी का राज

नेशनल खेलने नेपाल गई थी

घटना की सूचना पर कार्मेल स्कूल के शिक्षक भी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे। शिक्षकों ने बताया कि मानसी शांत स्वभाव की थी। सप्लीमेंट्री आना कोई ऐसा बड़ा कारण नहीं था, जिससे वह फांसी लगा ले। उसके पास परीक्षा पास करने का मौका था। स्पोर्ट्स टीचर डेविड एक्का ने कहा कि बच्ची खेल में भी काफी अच्छी थी। कुछ दिनों पहले ही वह नेशनल खेलने नेपाल गई थी।

अंबिकापुर न्यूज | Ambikapur News | Ambikapur News in Hindi | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

cg news in hindi अंबिकापुर न्यूज cg news hindi cg news live CG News Ambikapur News in Hindi Ambikapur News cg news today cg news live news