Bijapur IED Blast : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के बाद भी जोरदार वोटिंग हुई है। इससे नाराज नक्सली आए दिन कुछ न कुछ नापाक घटना को अंजाम देते रहते हैं। इसी कड़ी में बुधवार को नक्सलियों ने बीजापुर जा रही TI की गाड़ी को निशाना बनाया। दरअसल, अति नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर में TI की गाड़ी नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बम की चपेट में आ गई। इस हादसे में TI और जवान को बाल-बाल बच गए है। वाहन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है।
ये खबर पढ़िए ...Patanjali Products Ban : अब भूलकर भी न खरीदें पतंजलि के ये प्रोडक्ट, कंपनी खुद मार्केट से मंगवा रही वापस
मिली जानकारी अनुसार, फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह व आरक्षक संजय चार पहिया वाहन में सवार होकर बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए हुए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया IED बम विस्फोट हो गया। हादसे के दौरान गाड़ी के अंदर टीआई मसीह के साथ एक आरक्षक संजय भी सवार था।
ये खबर पढ़िए ...Chhattisgarh Weather Forecast : छत्तीसगढ़ में आज 4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान, बस्तर संभाग में छाए रहेंगे बादल
जवानों का सर्च अभियान जारी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, इलाके में पुलिस की रोड ओपनिंग पार्टी भी निकली थी। नक्सलियों ने उसे निशाना बनाने के लिए यहां पर पहले से ही IED प्लांट कर रखा था। इसी दौरान जैसे ही इस इलाके से थाना प्रभारी आकाश मसीह की कार गुजरी तो नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। नक्सलियों ने करीब 70 से 100 मीटर वायर जंगल की ओर बिछाकर रखी थी। फिलहाल, इलाके की सर्चिंग जवानों द्वारा की जा रही है।
ये खबर पढ़िए ...CG Crime News : 80 लाख के लिए बन गया शैतान, रिश्तों में गद्दारी की ये कहानी जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
ये खबर पढ़िए ...Lok Sabha election betting : MP-CG में BJP को 2-2 सीटों का नुकसान, देश में NDA को 385 सीटें!
बीजापुर IED ब्लास्ट | बीजापुर TI पर IED हमला