/sootr/media/media_files/2025/08/22/bijapur-journalist-murder-case-contractor-suresh-chandrakar-petition-dismissed-the-sootr-2025-08-22-16-36-23.jpg)
journalist Mukesh Chandrakar murder case: बीजापुर के चर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है। सड़क निर्माण से जुड़े विवाद पर दायर उनकी याचिका को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया।
ठेकेदार की याचिका क्यों खारिज हुई?
सुरेश चंद्राकर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सड़क ठेके के रद्द होने का विरोध किया था। उनका कहना था कि 37 लाख रुपए की सुरक्षा निधि जब्त करना अनुचित है। 10% जुर्माना लगाया जाना गलत है। 2.58 करोड़ रुपए के अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने का मौका दिया जाए।
किस मामले से जुड़ा है ठेका विवाद?
यह विवाद नेलसनार–फोडोली–मिरतुर–गंगलूर रोड निर्माण कार्य से जुड़ा है। आरोप है कि ठेकेदार ने निर्धारित शर्तों के अनुसार काम पूरा नहीं किया। इसके बाद ठेका रद्द कर दिया गया और सुरक्षा राशि वसूली गई।
ये खबर भी पढ़ें... पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम 50000 रुपए फैलोशिप..ठेकेदार ने ली थी जान
हाईकोर्ट का फैसला
मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि यह कॉन्ट्रैक्ट का मामला है। समझौते की धारा 28 के अनुसार विवाद का निपटारा ‘अरबिट्रेशन’ से होगा। इसलिए हाईकोर्ट इसमें सीधे हस्तक्षेप नहीं करेगा।
ये खबर भी पढ़ें... पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड : SIT ने पेश की 1200 पेज की चार्जशीट
बीजापुर पत्रकार हत्याकांड क्या है?
|
ये खबर भी पढ़ें... लोकसभा में उठा पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मामला
अब ठेकेदार के पास क्या विकल्प?
हाईकोर्ट ने साफ कहा कि याचिकाकर्ता चाहे तो अनुबंध में उपलब्ध उपायों या अन्य कानूनी रास्तों का सहारा ले सकता है। यानी अब ठेकेदार को न्याय के लिए अरबिट्रेशन या वैकल्पिक कानूनी प्रक्रिया अपनानी होगी।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧