पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड : SIT ने पेश की 1200 पेज की चार्जशीट

SIT chargesheet in journalist Mukesh Chandrakar murder case : मुकेश चंद्राकर को मारने की साजिश 29-30 दिसंबर 2024 को साजिश रची गई थी। 1 जनवरी 2025 की शाम मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई।

author-image
Marut raj
New Update
SIT chargesheet journalist Mukesh Chandrakar murder case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

SIT chargesheet in journalist Mukesh Chandrakar murder case : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड केस में SIT ने बीजापुर कोर्ट में 1200 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट पेश की है। SIT ने 72 लोगों को गवाह बनाया है। आरोपियों ने मुकेश को मारने से पहले खाना खिलाया, फिर गला घोंटा था। 

ASI गाली दे रहा था, जवान ने 18 गोलियां मारीं, पहली माथे पर,15 सीने में

11 सदस्यीय जांच टीम के पास है केस

हत्याकांड की जांच के लिए सरकार ने 11 सदस्यीय जांच टीम (SIT) का गठन किया था। करीब 2 महीने तक जांच करने के बाद SIT की टीम ने जांच रिपोर्ट बनाई। IPS मयंक गुर्जर ने 18 मार्च यानी मंगलवार को चार्जशीट और केस डायरी कोर्ट में पेश की। आरोपी सुरेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके अभी जेल में हैं।

महिला कैबिनेट मंत्री को गाली देने वाला जनपद अध्यक्ष का पति गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि मुकेश चंद्राकर को मारने की साजिश 29-30 दिसंबर 2024 को साजिश रची गई थी। 1 जनवरी 2025 की शाम मुकेश चंद्राकर को आरोपी सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट परिसर में बुलाया गया।आरोपियों ने पहले खाना खिलाया, फिर जमकर पीटा।

हेयर स्टाइल पर कमेंट किया तो नाबालिग ने 9वीं के छात्र को मारे चाकू,मौत

इस दौरान जब मुकेश अधमरा हो गया, तो उसका गला घोंटा। इसके बाद धारदार हथियार से सिर पर मारा, जिससे जान चली गई। आरोपियों ने मारकर लाश को सेप्टिक टैंक में डाल दिया था, ताकि किसी को पता न चल सके।

मंत्री लखनलाल देवांगन की कुर्सी जाएगी...पद से हटाने की साजिश का खुलासा

Bastar News बस्तर न्यूज इन हिंदी journalist Mukesh Chandrakar पत्रकार मुकेश चंद्राकर Bastar News in Hindi journalist Mukesh Chandrakar murder case बस्तर न्यूज पत्रकार मुकेश चंद्राकर की PM रिपोर्ट