/sootr/media/media_files/2025/11/27/bilaspur-bengluru-winter-special-train-december-2025-the-sootr-2025-11-27-17-29-02.jpg)
Bilaspur/Raipur: सर्दियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways News) ने छत्तीसगढ़ और दक्षिण भारत के बीच यात्रा को आसान बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने बिलासपुर और येलहंका (बेंगलुरु) के बीच एक विशेष विंटर टीओडी एक्सप्रेस स्पेशल (Winter Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दिसंबर माह में कुल 5 फेरों के लिए दोनों दिशाओं में साप्ताहिक रूप से चलेगी।
यह स्पेशल ट्रेन छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों जैसे रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के यात्रियों को सीधे कर्नाटक के येलहंका (बेंगलुरु) से जोड़ेगी।
बिलासपुर-बेंगलुरु ट्रेन का सफर
ट्रेन संख्या 08261 (बिलासपुर-येलहंका) की सेवा दो दिसंबर से 30 दिसंबर तक जारी रहेगी। यह ट्रेन इस अवधि में प्रत्येक मंगलवार को बिलासपुर से रवाना होगी।
- यह स्पेशल ट्रेन रायपुर स्टेशन से दोपहर 12:50 बजे निकलेगी।
- यह अगले दिन, यानी बुधवार को रात 09:00 बजे येलहंका (बेंगलुरु) पहुंचेगी।
वापसी यात्रा (येलहंका से बिलासपुर)
ट्रेन संख्या 08262 (येलहंका-बिलासपुर) की वापसी सेवा तीन दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को येलहंका से चलेगी। यह भी कुल पाँच फेरों के लिए चलाई जाएगी।
- यह ट्रेन येलहंका से रात नौ बजे रवाना होगी।
- यह यात्रा करके अगली तारीख में रात शुक्रवार को 02:25 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ी! रायपुर रेल मंडल में 8 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट और रूट
5 पॉइंट्स में समझें मुख्य बातेंरेलवे ने सर्दियों की भीड़ को देखते हुए बिलासपुर और येलहंका (बेंगलुरु) के बीच विंटर टीओडी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (08261/08262) चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन दिसंबर माह में दोनों दिशाओं में साप्ताहिक रूप से कुल 5 फेरों के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन 08261 बिलासपुर से 2 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी और अगले दिन रात 9 बजे येलहंका पहुंचेगी। ट्रेन 08262 येलहंका से 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी और अगले दिन शुक्रवार को रायपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ में रायपुर और दुर्ग के अलावा, सिकंदराबाद, गुंटकल, गूटी और धर्मावरम जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी। |
प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव
यह विंटर स्पेशल ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी। छत्तीसगढ़ के भीतर, यह भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ में रुकेगी।
इसके अलावा, यह ट्रेन गोंदिया, वड्सा, चांदा फोर्ट, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, मनचिर्याल, काजीपेट, सिकंदराबाद, विकाराबाद, कृष्णा, गुंटकल, गूटी, अनंतपुर और धर्मावरम सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी रुकेगी।
यह अतिरिक्त सेवा उन यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है जो छुट्टियों के मौसम में लंबी दूरी की यात्रा करते हैं, जिससे उन्हें आरामदायक और सीधी यात्रा का विकल्प मिलेगा।
ये खबरें भी पढ़ें...
बिलासपुर में फिर एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आईं तीन ट्रेनें, रेल ट्रैक पर मचा हड़कंप
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us