छत्तीसगढ़ मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर नर्स ने की ठगी, गिरफ्तार

District Hospital nurse arrested : बिलासपुर जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स ने अपनी सहयोगी के साथ पौने पांच लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। दो साल बाद गिरफ्तार।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Bilaspur District Hospital nurse arrested the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

District Hospital nurse arrested : बिलासपुर जिला अस्पताल में पदस्थ एक नर्स को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसने अपने ही सहयोगियों को मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसे में ले लिया। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। 

शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर चला बुलडोजर, देखें फोटो

नौकरी लगाने के नाम पर 4.60 लाख रुपए ठगे

जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले राजकिशोर नगर में रहने वालीं लता पाटिल जिला अस्पताल में नर्स हैं। उनके साथ ही अस्पताल में मंजू पाटले भी काम करती हैं। लता और मंजू की आपस में दोस्ती हो गई थी। साल 2022 में रायपुर टूर के दौरान मंजू पाटले ने सतीश सोनवानी नाम के व्यक्ति से उसकी मुलाकात कराई। मंजू ने लता को बताया कि सतीश मंत्रालय में अधिकारी है।

महिला ASI बोली, मैं 10, 20, 50 वाली नहीं ...इतनी रकम मांगी, लाइन अटैच

सतीश के नाम का फायदा उठाते हुए मंजू ने लता को झांसे में ले लिया। उसने मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर लता से 4.60 लाख रुपए ठग लिए। लंबे समय बाद भी नौकरी नहीं लगी तो लता ने मंजू से रकम वापस मांगी।

लॉरेंस का गुर्गा बन शराब फैक्ट्री मालिक से वसूली करने पहुंचा, गिरफ्तार

इस पर मंजू टालमटोल करने लगी। बार-बार टालमटोल करने पर लता को ठगी का अहसास हुआ। लता ने अपने पति के साथ इस मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई। इस पर केस की जांच करते हुए सरकंडा पुलिस ने आरोपी नर्स मंजू पाटले को गिरफ्तार कर लिया है।

ट्रेजरी ऑफिसर की पत्नी को किया डिजिटल अरेस्ट, 58 लाख रुपए वसूले

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News बिलासपुर न्यूज महानदी भवन रायपुर बिलासपुर न्यूज इन हिंदी cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today