Gangster Lawrence Bishnoi : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद लोगों के जुबान पर एक ही नाम है.... लॉरेंस बिश्नोई। इस घटना के बाद लॉरेंस ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत करोड़ों फैंस दहशत में आ गए थे। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई को हल्के में लेने वाले उत्तर प्रदेश के एक कांग्रेस नेता को भी लॉरेंस के गुर्गों ने जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी मिलने के बाद कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की थी।
UGC NET में शामिल हुआ 'आयुर्वेद बायोलॉजी'... जानिए पूरे नियम
लॉरेंस के नाम पर बदमाश कर रहे वसूली
अब लॉरेंस के नाम से डर का कई गुंडे-बदमाश फायदा उठा रहे हैं। लॉरेंस के नाम पर बदमाश बड़े कारोबारियों से वसूली कर रहे हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ऐसा ही मामला बिलासपुर जिले से सामने आया है। यहां एक बदमाश ने शराब कारोबारी से लॉरेंस के नाम से डराने-धमकाने की कोशिश की।
धान पर बैन...धान की फसल करने वाले किसानों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना
युवक ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताया। और शराब कारोबारी से कहा कि - शराब फक्ट्री से बहुत धुंआ उड़ रहा है, जिससे प्रदुषण फ़ैल रहा है। इस प्रदुषण का लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। अगर, प्रदुषण कम नहीं हुआ तो, उसे जान से मार डालेगा। यह पूरा मामला कोटा छेरकाबांधा में स्थित वेलकम डिस्टलरी शराब फैक्ट्री का है।
थाने पहुंचा शराब फैक्ट्री का मालिक
युवक के धमकी देने के बाद शराब फैक्ट्री का मालिक साजू त्रिलोचन देरी किए बिना सीधे थाने पहुंचा। इसके बाद लॉरेंस का नाम सुनते ही पुलिस भी हरकत में आ गई। शराब मालिक के साथ पुलिस फौरन फैक्ट्री पहुंची, जहां आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। धमकाने के बाद फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बदमाश को पकड़ रखा था।
मोबाइल चोरों ने मचाया आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए
गिरफ्तार हुआ आरोपी
मामले में पुलिस ने आरोपी पिंटू मरकाम (उम्र- 32 साल) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी कि, गिरफ्तारी के समय आरोपी बदमाश शराब के नशे में था। उसने इतनी शराब पी रखी थी कि, उसके पैर लड़खड़ा रहे थे। जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि आरोपी का उसकी पत्नी से तलाक हो गया है। इस वजह से वह मानसिक रूप से बीमार हो गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
कारोबारियों को जुर्माना और ब्याज में मिलेगी छूट, लागू होगा ये नियम