/sootr/media/media_files/2025/08/26/bilaspur-family-court-wife-assaults-husband-the-sootr-2025-08-26-15-53-58.jpg)
Bilaspur family court fight: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में परिवार न्यायालय (Family Court) में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब पति-पत्नी के बीच बहस ने हिंसक रूप ले लिया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान पत्नी ने पति को जोर से धक्का दिया, जिससे वह सिर के बल गिर पड़ा और टेबल से टकराकर लहूलुहान हो गया। इतना ही नहीं, गुस्साई पत्नी ने घायल पति की पिटाई भी कर दी। इस पूरी घटना के दौरान जज, कर्मचारी और कोर्ट में मौजूद लोग हैरान रह गए और कुछ देर के लिए कोर्ट रूम में सन्नाटा पसर गया।
क्या बिलासपुर फैमिली कोर्ट मामला?
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के तिफरा निवासी जे. शिवशंकर राव (कानून की पढ़ाई कर रहे हैं) और उनकी पत्नी ए. संध्या राव (अधिवक्ता) के बीच मामला परिवार न्यायालय में चल रहा था। सोमवार को सुनवाई के दौरान पति ने मजिस्ट्रेट के सामने पत्नी से घर चलकर साथ रहने की जिद की। उसने पत्नी का हाथ भी पकड़ लिया।
पत्नी ने हाथ छुड़ाकर साथ जाने से इंकार किया और गुस्से में पति को जोर से धक्का दे दिया। धक्का लगने से पति गिर पड़ा और उसका सिर टेबल से टकरा गया। गंभीर चोट लगने पर वह खून से लथपथ हो गया और कुछ देर के लिए बेहोश भी हो गया।
कोर्ट कर्मचारियों ने दिया पुलिस को सूचना
घटना के बाद कोर्ट कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
ये खबर भी पढ़ें... 40 लाख की बीमा राशि और फर्जी मौत की साजिश... बिलासपुर से पकड़ाया जांजगीर का युवक
बिलासपुर कोर्ट में मारपीट मामला क्या है?
|
ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर में हथकड़ी निकलकार फरार हुआ पॉक्सो आरोपी, थाने में सोते रहे पुलिसकर्मी
पहले भी उठ चुके हैं कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर सवाल
यह पहली बार नहीं है जब बिलासपुर कोर्ट परिसर में विवाद हिंसा में बदल गया हो। कुछ महीने पहले भी अधिवक्ता और पक्षकार के बीच फीस को लेकर विवाद हुआ था, जो मारपीट तक पहुंच गया था। कोर्ट कैंपस में पक्षकारों के बीच झगड़े के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
अब जज के सामने पति-पत्नी के बीच हुए इस खूनी विवाद के बाद एक बार फिर से कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧