एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ससुराल समेत 11 ठिकानों पर GST की रेड, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर

स्टेट GST की टीम ने बिलासपुर के तीन प्रमुख कोल कारोबारियों—महावीर कोल वाशरी, फिल कोल और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन के 11 ठिकानों पर व्यापक छापेमारी की है। महावीर कोल वाशरी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ससुराल से जुड़ा है।

author-image
Harrison Masih
New Update
bilaspur-gst-raid-ankita-lokhande-In law house-coal-business the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bilaspur. छत्तीसगढ़ में टैक्स चोरी के खिलाफ स्टेट GST विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। स्टेट GST की टीम ने बिलासपुर के तीन बड़े कोल कारोबारियों - महावीर कोल वाशरी, फिल कोल, और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन - के कुल 11 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।

यह कार्रवाई स्टेट जीएसटी के कमिश्नर मुकेश बंसल के निर्देश पर रायपुर की टीम द्वारा 12 दिसंबर की सुबह शुरू की गई, जो शनिवार (13 दिसंबर) को दूसरे दिन भी जारी है। महावीर कोल वाशरी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ससुराल से संबंधित है।

ये खबर भी पढ़ें... 25 से ज्यादा ठिकानों पर छत्तीसगढ़ GST की रेड,10 करोड़ की लगाई पेनाल्टी,व्यापारियों की बढ़ी मुश्किलें

महावीर कोलवाशरी ने किए ₹10 करोड़ सरेंडर

जांच के दौरान, अधिकारियों ने तीनों कारोबारियों के ऑफिस, घर, प्लांट और वाशरी समेत सभी ठिकानों पर लेनदेन और आय के रिकॉर्ड खंगाले। शुरुआती जांच के बाद, महावीर कोलवाशरी से जुड़े कारोबारियों ने ₹10 करोड़ की राशि सरेंडर की है।

अन्य दो कोल कारोबारी, फिल कोल और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन के यहां जांच अब भी जारी है, और नए तथ्यों की तलाश की जा रही है।

अंकिता लोखंडे से कनेक्शन

बताया जा रहा है कि महावीर कोल वाशरी का संबंध अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के परिवार से जुड़ा हुआ है। इसी वजह से यह मामला राज्य ही नहीं, देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों में ED की रेड; मेडिकल कॉलेज स्कैम में बड़ी कार्रवाई, रायपुर में भी चल रही जांच

bilaspur GST Raid
अंकिता लोखंडे के ससुराल में रेड

ITC में हेराफेरी और करोड़ों की टैक्स चोरी का शक

अफसरों की शुरुआती जांच में इनपुट टैक्स की हेराफेरी का मामला सामने आया है। यह हेराफेरी मुख्य रूप से कोयला मिक्सिंग और अन्य व्यावसायिक कार्यों में की जा रही थी, ताकि कारोबारी अपने टैक्स बचा सकें।  ये तीनों बड़े कोल कारोबारी लंबे समय से जीएसटी विभाग की सीधी निगरानी (Direct Surveillance) में थे।

कारोबार से होने वाली आय की तुलना में टैक्स की कम राशि जमा किए जाने के बाद ही रायपुर की टीम ने यह बड़ी रेड कार्रवाई की। इन कारोबारियों के व्यापारिक तार देश के अलग-अलग राज्यों से भी जुड़े हुए हैं (Bilaspur GST raid)।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ GST विभाग के रिश्वतखोर अफसरों के घरों और ऑफिस पर CBI की दबिश, 83 लाख से ज्यादा कैश बरामद

जांच के मुख्य बिंदु: मात्रा का मिलान

जीएसटी अधिकारियों ने कोयले में मिक्सिंग के लिए इस्तेमाल किए जा रहे तत्वों की खरीदी-बिक्री से जुड़ी सभी जानकारी कारोबारियों से हासिल की है, लेकिन अभी तक इन तत्वों की मात्रा का भौतिक मिलान (Quantity Matching) नहीं हो सका है।

अधिकारियों का कहना है कि मात्रा का मिलान होने के बाद ही टैक्स चोरी के सही और अंतिम आंकड़े सार्वजनिक किए जाएंगे।

दो दिन से डटे अफसर

रायपुर के अधिकारी दो दिनों से बिलासपुर में डटे हुए हैं और सभी ठिकानों पर अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं। शुक्रवार को देर रात तक व्यापार विहार और लिंक रोड स्थित ऑफिस के साथ-साथ वाशरी और प्लांट में भी रिकॉर्ड्स की जांच की गई।

ये खबर भी पढ़ें... GST Scam: छापेमारी में बड़ा खुलासा, 48 करोड़ की सप्लाई में एक करोड़ की GST चोरी

GST raid अंकिता लोखंडे छत्तीसगढ़ GST विभाग छत्तीसगढ़ GST की रेड Bilaspur GST raid अंकिता लोखंडे के ससुराल में रेड
Advertisment