9 बोतल हरियाणा की शराब केस में बिलासपुर का हैंवेस पार्क बार सील

Bilaspur's Hanves Park Bar sealed : हरियाणा की शराब मिलने के केस में हैंवेस पार्क बार संचालक के खिलाफ आपराधिक और विभागीय प्रकरण भी दर्ज किया गया है।

author-image
Marut raj
New Update
Bilaspur Hanves Park Bar sealed the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bilaspur's Hanves Park Bar sealed : हरियाणा की 9 बोतल शराब जब्त होने के बाद बिलासपुर के हैवेंस पार्क बार को सील कर दिया गया है। इसी महीने की 6 तारीख को आबकारी विभाग के राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान हैवेंस पार्क बार में भी छापामार कार्रवाई की गई थी।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

5967 कांस्टेबल पदों पर भर्ती हो सकती है निरस्त, गृहमंत्री का बड़ा बयान

आपराधिक केस भी दर्ज किया गया

हैवेंस पार्क बार में हरियाणा की 9 बोतल शराब जब्त की गई थी। ADO छबी पटेल के अनुसार हैवेंस पार्क बार के संचालक का लाइसेंस भी 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

ADO छबी पटेल के अनुसार इसके साथ ही आपराधिक और विभागीय प्रकरण भी संचालक के खिलाफ दर्ज किया गया था। उल्लेखनीय है कि इस मामले में कलेक्टर अवनीश शरण की ओर से हैवेंस पार्क होटल बार संचालक जीवनानी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। बार संचालक की ओर से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निरस्त कर दिया गया।

छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई, 11 ठिकानों में मिले लाखों रुपए और बम

ED छापे के पहले ही कांग्रेस नेता घर से गायब , शराब घोटाले में कार्रवाई

FAQ

हैवेंस पार्क बार से कितनी शराब की बोतलें जब्त की गईं और वह कहां की थीं ?
हैवेंस पार्क बार से हरियाणा की 9 शराब की बोतलें जब्त की गईं।
बार संचालक के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई ?
बार संचालक का लाइसेंस 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही आपराधिक और विभागीय प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
हैवेंस पार्क बार का लाइसेंस क्यों निलंबित किया गया ?
बार संचालक से कलेक्टर द्वारा मांगे गए नोटिस के संतोषजनक जवाब न देने पर बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Bilaspur News बिलासपुर न्यूज bilaspur news in hindi cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today cg news live news