/sootr/media/media_files/2024/12/28/n2zKFBNf6VnLhLscX7uT.jpg)
Bilaspur's Hanves Park Bar sealed : हरियाणा की 9 बोतल शराब जब्त होने के बाद बिलासपुर के हैवेंस पार्क बार को सील कर दिया गया है। इसी महीने की 6 तारीख को आबकारी विभाग के राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान हैवेंस पार्क बार में भी छापामार कार्रवाई की गई थी।
भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा
5967 कांस्टेबल पदों पर भर्ती हो सकती है निरस्त, गृहमंत्री का बड़ा बयान
आपराधिक केस भी दर्ज किया गया
हैवेंस पार्क बार में हरियाणा की 9 बोतल शराब जब्त की गई थी। ADO छबी पटेल के अनुसार हैवेंस पार्क बार के संचालक का लाइसेंस भी 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
ADO छबी पटेल के अनुसार इसके साथ ही आपराधिक और विभागीय प्रकरण भी संचालक के खिलाफ दर्ज किया गया था। उल्लेखनीय है कि इस मामले में कलेक्टर अवनीश शरण की ओर से हैवेंस पार्क होटल बार संचालक जीवनानी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। बार संचालक की ओर से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निरस्त कर दिया गया।
छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई, 11 ठिकानों में मिले लाखों रुपए और बम
ED छापे के पहले ही कांग्रेस नेता घर से गायब , शराब घोटाले में कार्रवाई