/sootr/media/media_files/2025/09/22/bilaspur-highway-birthday-celebration-sword-case-15-arrested-the-sootr-2025-09-22-17-04-31.jpg)
Bilaspur NH Birthday celebration: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे पर देर रात बदमाश प्रवृत्ति के युवकों ने सड़क पर हुड़दंग मचाया। यहां 15 युवकों ने मिलकर अपने दोस्त का बर्थडे मनाया। लेकिन इस सेलिब्रेशन का तरीका बेहद खतरनाक और कानून तोड़ने वाला था। युवकों ने बीच सड़क पर एक्टिवा खड़ी कर उसकी सीट पर केक रखा और तलवार से काटा। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और सड़क पर नाच-गाना भी हुआ।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और सभी 15 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से 9 नाबालिग बताए जा रहे हैं।
कैसे हुआ तलवार वाला बर्थडे सेलिब्रेशन
20 सितंबर की रात खैरखूंडी गांव के 15 युवक घूमने निकले। इस दौरान वे बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर रानीगांव के पास रुके। यहां एक्टिवा की सीट पर केक रखा गया। जैसे ही बर्थडे बॉय ‘जानू’ पहुंचा, उसने तलवार से केक काटा। दोस्तों ने उस वक्त आतिशबाजी की और सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। एक युवक को तो तलवार उठाकर कंधे पर बैठा भी लिया गया।
इंस्टाग्राम पर बनाया वीडियो, पुलिस ने किया ट्रेस
युवकों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और बाद में इंस्टाग्राम पर रील अपलोड कर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिखा कि ‘जानू’ तलवार से केक काट रहा है और उसके साथी नाचते-गाते माहौल को और उग्र बना रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और पहचान कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस की कार्रवाई – 15 गिरफ्तार, 9 नाबालिग
सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो पर एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल संज्ञान लिया। इसके बाद रतनपुर थाना पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें धर-दबोचा। गिरफ्तार युवकों में से 9 नाबालिग हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25-27 के तहत केस दर्ज किया है। तलवार और एक्टिवा को भी जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में रुपेश कैवर्त्य, कमलेश कुमार सरवन, रितेश नायक, कर्ण सिंह, रणजीत केंवट, अभ्युदय भारद्वाज आदि शामिल हैं।
बिलासपुर NH पर हाईवे पर बर्थ डे पार्टी: जानें मुख्य बातें
|
हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी भी याद दिलाई
बिलासपुर हाईकोर्ट ने हाल ही में सड़कों पर स्टंट और गुंडागर्दी पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा था कि पुलिस को ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि दूसरों के लिए सबक बन सके।
पुलिस का कहना है कि सड़क पर इस तरह बर्थडे मनाने का ट्रेंड बढ़ रहा है। पहले बाइक स्टंट और अब तलवार से केक काटना युवाओं में दिखावा और वर्चस्व जताने का नया तरीका बनता जा रहा है। लगातार कार्रवाई के बावजूद ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।
यह घटना फिर साबित करती है कि सड़क पर कानून तोड़कर स्टंट या बर्थडे पार्टी करने वालों के खिलाफ सख्ती जरूरी है। वरना ऐसे खतरनाक ट्रेंड दूसरों की जान तक खतरे में डाल सकते हैं।