Bilaspur Joint Director Loot : बेटी की शादी के लिए गहने खरीदने जा रहे एक अफसर के साथ लूट का मामला सामने आया है। अफसर के घर में बेटी की शादी है। वे अपनी बेटी की शादी के लिए ही जेवर खरीदने जा रहे थे कि रास्ते में लुटेरों ने उन्हें अपना निशाना बना लिया। घटना बिलासपुर के सदर बाजार की है।
CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ से निकला 6600 करोड़ का बिटकॉइन घोटाला , 6 और कंपनियां मिलीं
बैंक से निकाले थे साढ़े तीन लाख रुपए
जानकारी के अनुसार अवनीश सोनी आईटीआई के ज्वॉइंट डायरेक्टर हैं। वह सरकंडा के खमतराई में रहते हैं। सोनी के परिवार में बेटी की शादी है। गुरुवार 20 नवंबर 2024 को वे अपने बेटे को लेकर मध्यनगरी चौक स्थित बैंक गए। वहां से तीन लाख 50 हजार रुपए निकाऐ। इसके बाद वह अपने बेटे के साथ सदर बाजार आए। वे कार से उतरकर पैदल ही गहने की दुकान की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनका बेटा कार में ही बैठा था। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने ज्वॉइंट डायरेक्टर सोनी के हाथ से रुपयों से भरा हैंड बैग छीन लिया।
अग्रवाल समाज हर जाति के होनहार स्टूडेंट्स को देगा बिना ब्याज के पैसा
रायपुर से सीधे दिल्ली के लिए बनेगी सड़क, जानिए रुट की डिटेल्स
सदर बाजार में रहती है भीड़भाड़
सोनी जब तक पूरा मामला समझ पाते बाइक सवार युवक भाग निकले। लूट की घटना समझ में आते ही उन्होंने शोर मचाया। उन्होंने आसपास मौजूद लोगों को घटना के बारे में बताया, लेकिन तब तक लुटेरे भाग निकले थे।
भीड़भाड़ वाले सदर बाजार में लूट की घटना सामने आते ही पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस की टीम ने शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर नाकेबंदी भी की। लुटेरे पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस सदर बाजार में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है।