बिलासपुर में हुए रेल हादसे की जांच शुरू, रेलवे और राज्य सरकार करा रही बड़े अस्पतालों में इलाज

बिलासपुर में हुए भीषण रेल हादसे की जांच शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों का इलाज बड़े अस्पतालों में कराया जा रहा है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
bilaspur-train-accident-investigation-compensation-chhattisgarh-government the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. बिलासपुर में हुए भीषण रेल हादसे की जांच शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों का इलाज बड़े अस्पतालों में कराया जा रहा है। इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार और रेलवे प्रशासन करेगा। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जांच के बाद इस हादसे के दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

अरुण साव रेल हादसे में घायल लोगों से मिले:

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर में विभिन्न अस्पतालों का दौरा कर रेल हादसे में घायल मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनके जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की।  साव ने अस्पताल में डॉक्टरों से चर्चा कर घायलों के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और उनके बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश दिए। 

ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर में रेल हादसा में अब तक 11 की मौत, 20 से ज्यादा घायल, बोगियां काटकर लाशों और यात्रियों को निकला

ये खबर भी पढ़ें... Bilaspur train accident: मृतकों के परिवार को 10 लाख और घायलों को 5 लाख देगा रेलवे, सीएम ने घटना पर जताया शोक

4 नवंबर को हुआ रेल हादसा:

4 नवम्बर को बिलासपुर के लाल खदान के पास हुए रेल हादसे में 11 लोगों की मृत्यु और 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज बिलासपुर के सिम्स, अपोलो, रेलवे अस्पताल और अरपा मेडिसिटी अस्पताल में चल रहा है।  साव ने इन सभी अस्पतालों का दौरा कर घायलों से मुलाकात की और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। 

राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ:

हादसे की जानकारी लगते ही सीएम साय ने प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहयोग प्रदान करने दिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में प्रभावित परिवारों के प्रति राज्य सरकार पूरी संवेदना के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री साय ने दूरभाष पर बिलासपुर जिला कलेक्टर से बात कर घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए प्रभावितों की  सहायता के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जाए तथा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाए।  घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए है।

ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा: मालगाड़ी से टकराई कोरबा लोकल, 8 की मौत, कई लोग घायल

ये खबर भी पढ़ें... प्रदेश के आसमां में गूंजा 'जय जोहार' और 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, वायुसेना के विमानों ने दिखाई कलाबाज़ी

सीएम साय उप मुख्यमंत्री अरुण साव Bilaspur train accident बिलासपुर में रेल हादसा
Advertisment