/sootr/media/media_files/2025/03/31/DmgogmXk0nveJN3U92BK.jpg)
Bilaspur Vaishali Regency Apartment fire accident : बिलासपुर के एक अपार्टमेंट के पार्किंग में देर रात भीषण आग लग गई। इससे 12 बाइक और स्कूटी जलकर खाक हो गए। एक कार भी जल गई। बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... 1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन
जानकारी के अनुसार तोरवा के गुरुनानक चौक के पास वैशाली रीजेंसी अपार्टमेंट है। यहां फ्लैट में रहने वाले लोगों के लिए नीचे बेसमेंट में गाड़ी खड़ी करने के लिए पार्किंग है।
ये खबर भी पढ़ें... कोंडागांव की महिलाएं छत्तीसगढ़ के लिए बनीं सुपर मॉडल,कमा रहीं मोटे पैसे
आवाज सुनकर उठे लोग
जानकारी के अनुसार देर रात पार्किंग से आग की तेज लपटों के साथ धुआं उठ रहा था। आग से कुछ फटने की आवाजें भी आ रही थी। तभी लोगों की नींद खुली, जिसके बाद उन्होंने आवाज देकर रहवासियों को उठाया। उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दर्जन भर बाइक और स्कूटी जल गए थे। अग्निकांड के दौरान एक कार भी आग की लपटों में घिर चुकी थी, जिस पर पानी डालकर आग को काबू में किया। इससे कार का एक हिस्सा ही जला। वहीं, कार पूरी तरह से जलने से बच गई।
ये खबर भी पढ़ें... 49 नक्सलियों ने जवानों के सामने झुकाया हथियार, 68 लाख का था इनाम
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... बीएड और डीएलएड कोर्स के लिए प्रवेश शुरू, व्यापमं लेगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ न्यूज | बिलासपुर न्यूज | Bilaspur News | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news today | cg news live news | cg news live