बिलासपुर के अपार्टमेंट की पार्किंग में लगी आग... 12 बाइक जलकर खाक
Bilaspur Vaishali Regency Apartment fire accident : बिलासपुर के एक अपार्टमेंट के पार्किंग में देर रात भीषण आग लग गई। इससे 12 बाइक और स्कूटी जलकर खाक हो गए।
Bilaspur Vaishali Regency Apartment fire accident : बिलासपुर के एक अपार्टमेंट के पार्किंग में देर रात भीषण आग लग गई। इससे 12 बाइक और स्कूटी जलकर खाक हो गए। एक कार भी जल गई। बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार तोरवा के गुरुनानक चौक के पास वैशाली रीजेंसी अपार्टमेंट है। यहां फ्लैट में रहने वाले लोगों के लिए नीचे बेसमेंट में गाड़ी खड़ी करने के लिए पार्किंग है।
जानकारी के अनुसार देर रात पार्किंग से आग की तेज लपटों के साथ धुआं उठ रहा था। आग से कुछ फटने की आवाजें भी आ रही थी। तभी लोगों की नींद खुली, जिसके बाद उन्होंने आवाज देकर रहवासियों को उठाया। उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दर्जन भर बाइक और स्कूटी जल गए थे। अग्निकांड के दौरान एक कार भी आग की लपटों में घिर चुकी थी, जिस पर पानी डालकर आग को काबू में किया। इससे कार का एक हिस्सा ही जला। वहीं, कार पूरी तरह से जलने से बच गई।