/sootr/media/media_files/2025/01/25/DUNhq6lmS2rYbTMxQovW.jpg)
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। बीजेपी ने पार्षदों और महापौर के लिए नामों का चयन कर लिया है। पार्टी ने 60 नामों पर मुहर लगाया है। बता दें कि कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है।
कांग्रेस आज अपनी पहली सूची की फाइनल करने वाली थी लेकिन, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलेट का दौरा रद्द हो गया। इस वजह से उम्मीदवारों के नाम पर आखिरी मुहर कल यानी (26 जनवरी, रविवार) को लगेगा।
ये खबर भी पढ़ें
IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी
अहम बैठक में लिस्ट तैयार
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक हुई। यह रात 1:30 बजे तक चली। इसमें पार्षदों के टिकट को लेकर मंथन चलता रहा। हर वार्ड से तीन-तीन नाम का पैनल आया था।
बैठक में करीब 60 वार्ड प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बन गई है। पार्टी की ओर इनमें से अधिकांश के नाम शनिवार को जारी हो जाएंगे। बाकी महापौर के संभावित नामों वाले वार्ड सहित 10 वार्ड को और रोका गया है, जो आखिरी सूची में रविवार को आएंगे।
ये खबर भी पढ़ें
पद्मश्री वैद्यराज को मौत का फरमान, नक्सलियों ने लिखा - कब तक बचेंगे
बैठक में शामिल सूत्रों के मुताबिक जातिगत समीकरण का ध्यान रखा गया है। वहीं, 10 नगर निगमों के मेयर के तीन-तीन नामों का पैनल लेकर प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन दिल्ली जा चुके हैं। यह सूची तक 26 जनवरी तक जारी हो जाएगी। इसमें रायपुर से विश्वदिनी पांडेय, मीनल चौबे और सविता दुबे के नाम बताए जा रहे हैं। संघ की तरफ से विश्वदिनी पांडेय का इकलौता नाम दिया गया है।
मेयर के लिए मीनल समेत 3 नाम
1 विशाल पांडेय
4 छाया विक्रम ठाकुर
7 खेम कुमार सेन
14 सूर्यकांत राठौर
17 प्रमिला साहू
19 प्रीतम ठाकुर
21 गायत्री सुनील चंद्राकर
24 राधिका साहू
25 भोलाराम साहू
29 खेमासागर हियाल
33 प्रदीप कुमार वर्मा
37 दीपक जायसवाल
43 अजय साहू
46 निशा प्रधान
49 लीलाधर चंद्राकर
50 संतोष सारथी
53 मनोज जांगड़े
62 बद्रीप्रसाद गुप्ता
64 मनोज वर्मा
68 दुर्गा दयाराम साहू
70 अर्जुन यादव
ये खबर भी पढ़ें
BJP की पहली लिस्ट आज जारी करने के लिए बड़ी बैठक, छत्तीसगढ़ प्रभारी आए
FAQ
ये खबर भी पढ़ें
हसीन चेहरों के काले कारनामे,कलिंगा यूनिवर्सिटी हॉस्टल से भी 3 गिरफ्तार