ननकीराम कंवर बोले, मुझे हराने पार्टी नेताओं ने विरोधियों को दिए पैसे

पीएससी घोटाला,महादेव सट्टा एप और डीएमएफ जैसे घोटाले उजागर करने वाले कंवर ने पार्टी को आइना दिखाने की कोशिश की है। द सूत्र से खास बातचीत में कंवर ने कहा कि उनको विधानसभा चुनाव हराने में पार्टी के नेताओं का ही हाथ है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
BJP leader Nankiram Kanwar the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BJP leader Nankiram Kanwar made allegations against CM Vishnudev Sai :  पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर के निशाने पर पार्टी संगठन और सरकार है। पीएससी घोटाला,महादेव सट्टा एप और डीएमएफ जैसे घोटाले उजागर करने वाले कंवर ने पार्टी को आइना दिखाने की कोशिश की है।

द सूत्र से खास बातचीत में कंवर ने कहा कि उनको विधानसभा चुनाव हराने में पार्टी के नेताओं का ही हाथ है। इसमें बड़े नेताओं से लेकर मंडल अध्यक्ष तक शामिल हैं। कंवर ने ये भी कहा कि जिस अधिकारी का वे विरोध करते रहे हैं उसे ही डॉ रमन सिंह के कहने पर सीएम विष्णुदेव साय ने अपना सचिव बना लिया। 

कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, घर वापसी के लिए नेताओं की लंबी लाइन

मैं हारा नहीं हराया गया

द सूत्र से ननकीराम कंवर ने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव हारा नहीं बल्कि हराया गया। मुझे विधानसभा चुनाव हराने के लिए तीन मंडल अध्यक्षों ने खुलकर काम किया। यही नहीं पार्टी के सर्वेसर्वा ने भी मुझे हराने में बड़ी भूमिका निभाई। मेरे खिलाफ चुनाव लड़े जोगी कांग्रेस के नेता को पार्टी ने 40 लाख रुपए दिए। मेरे हारने पर पार्टी के लोग खुश हुए।

यह ऊपर वालों को समझ में आना चाहिए कि पार्टी किस तरह काम कर रही है और आने वाले समय में यह किस तरफ जाएगी। मैं पार्टी का नेता होने के नाते सब कुछ खुलकर नहीं बोल सकता। मैं यह सब शिकायत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली गया था लेकिन लोकसभा सत्र होने के कारण  उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। मैं यह सब कुछ प्रधानमंत्री को बताउंगा। 

तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट

मेरे विरोधी अफसर को बनाया सीएम ने सचिव 

ननकीराम कंवर ने कहा कि पी. दयानंद को डॉ. रमन सिंह के कहने पर सीएम विष्णुदेव साय ने अपना सचिव बनाया है। मैं इसका विरोध करता रहा हूं। कोरबा कलेक्टर रहते हुए इन्होंने बिना शौचालय बने जिले को ओडीएफ घोषित कराने का प्रयास किया था, जिसका मैने विरोध किया। और भी कई मामलों में इनका नाम है। मेरे काम इसलिए नहीं होते, क्योंकि सीएम सचिवालय में ये अधिकारी अड़ंगा डाल देते हैं। ऐसे अधिकारी सीएम के पास रहेंगे तो मेरी सुनवाई कैसे होगी। कंवर ने कहा कि 2003 में जब छत्तीसगढ़ में सीएम बनाने की बात आई थी तो राजनाथ सिंह ने उनसे सीएम बनने को कहा था। मैंने ही डॉ रमन सिंह का नाम दिया और उसके बाद वे सीएम बने। 

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

सुनवाई नहीं होती तो तकलीफ होती है 

कंवर ने कहा कि वे हमेशा से भ्रष्टाचार का मामला उठाते रहे हैं। डीएमएफ में घोटाला भी वे उठा रहे हैं। प्रदेश में हमारी सरकार है। हम सीएम से बार बार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहते हैं। सीएम से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती तो हमको तकलीफ होती है। जो लोग कांग्रेस से आए हैँ उनमें कई भ्रष्टाचारी हैं।

उनके कारण ही भ्रष्टाचार बढ़ रहा है इस पर लगाम लगनी चाहिए। कांग्रेस से आए लोगों को संगठन में भी बड़ी पोस्ट दी गई है। संगठन चुनावों में रायशुमारी की बात की जाती है लेकिन मेरे विरोधियों को ही जिले के मंडलों में मंडल अध्यक्ष बना दिया गया। जिन लोगों ने चुनाव में मेरा विरोध किया वे मंडल अध्यक्ष बन गए हैं।

Whatsapp इन हैंडसेट्स पर 2025 से नहीं चलेगा, ऐसे चेक करें अपना मोबाइल

cg news in hindi छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय cm vishnudeo sai cg news update cg news live Nankiram Kanwar in Raipur CG News cg news today छत्तीसगढ़ न्यूज ननकीराम कँवर cg news live news Vishnudeo Sai government Nankiram Kanwar