/sootr/media/media_files/2025/02/03/XtHaXZ980P7ezQdbZwIB.jpg)
BJP leader Rajesh Awasthi passed away : छत्तीसगढ़ी एक्टर और बीजेपी नेता राजेश अवस्थी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। अवस्थी के निधन से बीजेपी के साथ ही कला जगत में शोक का माहौल है। नेता की मौत चुनाव प्रचार के दौरान हुई है। निकाय चुनाव के लिए प्रचार करते समय नेता राजेश को हार्ट अटैक आ गया।
अचानक सीने में उठा दर्द
गरियाबंद में रविवार रात को नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द उठा। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। राजेश अवस्थी (41) छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष रह चुके हैं।
CG Breaking :बीजेपी आज जारी करेगी निकाय चनाव के लिए घोषणा पत्र
फिल्म निगम के पहले अध्यक्ष थे राजेश
डॉ. रमन सिंह सरकार में छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास निगम बना था। राजेश अवस्थी फिल्म निगम के पहले अध्यक्ष थे। आज सोमवार दोपहर 1 बजे रायपुर के महादेव घाट में राजेश अवस्थी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गरियाबंद के रहने वाले थे राजेश
राजेश अवस्थी गरियाबंद के रहने वाले थे। वो फिलहाल रायपुर में रह रहे थे। उन्होंने राजनीतिक शास्त्र में ग्रेजुएशन और कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान वह लगातार गरियाबंद में सक्रिय थे।
CG Breaking : महाकुंभ जा रहे 6 लोगों की दर्दनाक हादसे में मौत
डोर टू डोर प्रचार में लगे थे
रविवार को राजेश भाजपा के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार में लगे थे। रात 11 बजे सीने में दर्द उठने पर उन्हें गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर हरीश चौहान ने उन्हें 11.28 बजे डेथ घोषित कर दिया।
बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी करने का समय बदला
बीजेपी सोमवार दोपहर 12 बजे नगरीय निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने वाली थी। बीजेपी नेता राजेश अवस्थी के निधन के चलते इस कार्यक्रम के समय में बदलाव किया गया है। जानकारी के अनुसार अब यह कार्यक्रम शाम 4 बजे बेहद साधारण तरीके से होगा। निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को ही पार्टी थीम सॉन्ग लॉन्च करने वाली थी। इस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में फिर से मिला गौ-मांस... 60 साल का बुजुर्ग कर था तस्करी
FAQ
छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, 48 घंटे बचे... सस्पेंस बरकरार