/sootr/media/media_files/2025/08/27/bjp-leader-vishambhar-yadav-euthanasia-demand-bhupesh-baghel-support-the-sootr-2025-08-27-16-34-52.jpg)
BJP leader Vishambar Yadav: सूरजपुर जिले से एक बेहद संवेदनशील खबर सामने आई है। बीजेपी के पूर्व मंडल महामंत्री विशंभर यादव ने अपनी बिगड़ती सेहत और आर्थिक तंगी से जूझते हुए मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। इस खबर के सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहल करते हुए यादव और उनकी पत्नी से फोन पर बातचीत की और उन्हें उचित इलाज का आश्वासन देते हुए रायपुर बुलाया।
हादसा जिसने जिंदगी बदल दी
दो वर्ष पहले, रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने जाते वक्त भाजपा कार्यकर्ताओं की बस बेमेतरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में मंडल महामंत्री विशंभर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और स्थायी विकलांगता का शिकार हो गए। इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ती चली गई और वे अब बिस्तर पर पूरी तरह निर्भर हो गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें... भूपेश बघेल ने BJP पर साधा निशाना, बोले - पार्टी के कार्यकर्ता झंडा और दरी उठा रहे
इलाज पर खर्च और आर्थिक संकट
हादसे के बाद शुरुआत में संगठन और बड़े नेताओं ने सहानुभूति जताई, प्रधानमंत्री मोदी ने भी मंच से उनकी स्थिति का जिक्र किया था। संगठन की ओर से उन्हें अपोलो अस्पताल से एम्स दिल्ली तक एयर एंबुलेंस की सुविधा दी गई थी। लेकिन बाद में कोई हालचाल लेने नहीं आया। यादव और उनके परिवार ने इलाज पर अब तक 30 से 35 लाख रुपये खर्च किए, जिससे वे पूरी तरह आर्थिक संकट में आ गए हैं।
संगठन से उपेक्षा का दर्द
विशंभर यादव का परिवार लंबे समय से भाजपा से जुड़ा रहा है। वे खुद और उनकी पत्नी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं।
यादव का कहना है – “मैंने जीवनभर पार्टी की सेवा की, लेकिन आज जब मुझे मदद की जरूरत है तो कोई हालचाल लेने वाला नहीं है। पहले कार्यकर्ताओं का सम्मान होता था, लेकिन अब पार्टी बदल गई है।”
ये खबर भी पढ़ें... चैतन्य से मिलने ईडी ऑफिस पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, परिवार भी रहा साथ
क्यों बीजेपी नेता ने मांगी इच्छा मृत्यु?
आर्थिक और शारीरिक पीड़ा से परेशान होकर यादव ने कहा कि अब उनके पास जीने की उम्मीद खत्म हो गई है, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की है। उनकी पत्नी ने भी संगठन से गुहार लगाई कि कम से कम इलाज का खर्च उठाया जाए, क्योंकि परिवार अब बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है।सूरजपुर बीजेपी नेता
कौन हैं बीजेपी नेता विशंभर यादव?
|
भूपेश बघेल का हस्तक्षेप
इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सूरजपुर के कांग्रेस नेता पंकज तिवारी के मोबाइल से विशंभर यादव और उनकी पत्नी से बातचीत की। बघेल ने उन्हें आश्वस्त किया कि रायपुर में इलाज की व्यवस्था कराई जाएगी और उनका परिवार अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।
यह घटना न केवल राजनीतिक संगठनों के भीतर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को उजागर करती है बल्कि एक कार्यकर्ता और उसके परिवार की मजबूरी और दर्द को भी सामने लाती है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧