नामांकन फॉर्म लेने गया BJP नेता हो गया किडनैप... MLA खुशवंत का है भतीजा

BJP Leader kidnapped: निकाय चुनाव को लेकर रायपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चुनाव के लिए फॉर्म लेने पर ही दावेदार को किडनैप कर लिया गया। दावेदार बीजेपी का नेता है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
BJP MLA is Khushwant's nephew went to collect nomination form got kidnapped
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BJP Leader kidnapped: निकाय चुनाव को लेकर रायपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चुनाव के लिए फॉर्म लेने पर ही दावेदार को किडनैप कर लिया गया। दावेदार बीजेपी का नेता है। आरोप है कि, योगेश गुरु को 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और गाली-गलौज कर पिटाई की। योगेश का कहना है कि, उनके चाचा खुशवंत विधायक हैं, उन्हें और गुरु परिवार को भी गालियां दी गई।

ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking :बीजेपी आज जारी करेगी निकाय चनाव के लिए घोषणा पत्र

ये आरोप टिकेश्वर मनहरे और उनके साथी पर लगे हैं। टिकेश्वर मनहरे खुद जनपद पंचायत तिल्दा के उपाध्यक्ष हैं। अब टिकेश्वर मनहरे ने इस FIR को फर्जी बताया है। साथ ही जांच कर झूठी शिकायत को दर्ज करने की बात भी कही है। योगेश गुरु गोसाई ने तिल्दा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि वह खरोरा का निवासी है। 


चुनाव लड़ने से बीजेपी नेता को रोका

1 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 से चुनाव लड़ने के लिए जनपद पंचायत कार्यालय फॉर्म लेने गया हुआ था। दोपहर करीब 1 बजे उसने फॉर्म लिया। कुछ देर बाद उसे टिकेश्वर उर्फ सोनू मनहरे और राहुल डहरिया ने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही। 

ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : महाकुंभ जा रहे 6 लोगों की दर्दनाक हादसे में मौत

योगेश ने आगे बताया कि, आरोपियों ने उसे चुनाव लड़ने से रोकते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। फिर उसे जबरदस्ती अपनी कार तक लेकर गए और पीटते हुए बैठा लिया। उन्होंने करीब 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उससे गाली गलौज करते हुए मोबाइल फोन छीन लिया।

आरोप है कि टिकेश्वर मनहरे ने योगेश का नामांकन फॉर्म भी फाड़ दिया और कहा कि दोबारा चुनाव लड़ने पर पूरे परिवार को खत्म कर देगा। योगेश गुरु ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने मेरे चाचा खुशवंत साहेब को भी गाली दी।

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में फिर से मिला गौ-मांस... 60 साल का बुजुर्ग कर था तस्करी

FAQ

बीजेपी नेता योगेश गुरु के साथ क्या घटना घटी?
योगेश गुरु जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 से चुनाव लड़ने के लिए फॉर्म लेने गए थे, जहां टिकेश्वर मनहरे और उनके साथियों ने उन्हें चुनाव लड़ने से रोका, मारपीट की, जबरदस्ती कार में बैठाया और दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा।
योगेश गुरु ने टिकेश्वर मनहरे पर क्या आरोप लगाए हैं?
योगेश गुरु ने आरोप लगाया कि टिकेश्वर मनहरे ने उनके साथ मारपीट की, गाली-गलौज की, मोबाइल फोन छीन लिया और उनका नामांकन फॉर्म फाड़ दिया। साथ ही, धमकी दी कि यदि दोबारा चुनाव लड़ने की कोशिश की तो उनके पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।
टिकेश्वर मनहरे ने इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया दी?
टिकेश्वर मनहरे ने इन आरोपों को फर्जी बताया और कहा कि यह एक झूठी शिकायत है। उन्होंने जांच की मांग की है ताकि सच सामने आ सके।

 

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, 48 घंटे बचे... सस्पेंस बरकरार

Chhattisgarh News CG News Local body elections chhattisgarh news update Local Body Election Chhattisgarh news today cg news in hindi Panchayat-Local Body Election Panchayat and local body elections cg news update cg news today Chhattisgarh local body elections