/sootr/media/media_files/2025/02/03/tYogghu7iA1prV1wtdjl.jpg)
BJP Leader kidnapped: निकाय चुनाव को लेकर रायपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चुनाव के लिए फॉर्म लेने पर ही दावेदार को किडनैप कर लिया गया। दावेदार बीजेपी का नेता है। आरोप है कि, योगेश गुरु को 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और गाली-गलौज कर पिटाई की। योगेश का कहना है कि, उनके चाचा खुशवंत विधायक हैं, उन्हें और गुरु परिवार को भी गालियां दी गई।
ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking :बीजेपी आज जारी करेगी निकाय चनाव के लिए घोषणा पत्र
ये आरोप टिकेश्वर मनहरे और उनके साथी पर लगे हैं। टिकेश्वर मनहरे खुद जनपद पंचायत तिल्दा के उपाध्यक्ष हैं। अब टिकेश्वर मनहरे ने इस FIR को फर्जी बताया है। साथ ही जांच कर झूठी शिकायत को दर्ज करने की बात भी कही है। योगेश गुरु गोसाई ने तिल्दा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि वह खरोरा का निवासी है।
चुनाव लड़ने से बीजेपी नेता को रोका
1 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 से चुनाव लड़ने के लिए जनपद पंचायत कार्यालय फॉर्म लेने गया हुआ था। दोपहर करीब 1 बजे उसने फॉर्म लिया। कुछ देर बाद उसे टिकेश्वर उर्फ सोनू मनहरे और राहुल डहरिया ने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही।
ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : महाकुंभ जा रहे 6 लोगों की दर्दनाक हादसे में मौत
योगेश ने आगे बताया कि, आरोपियों ने उसे चुनाव लड़ने से रोकते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। फिर उसे जबरदस्ती अपनी कार तक लेकर गए और पीटते हुए बैठा लिया। उन्होंने करीब 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उससे गाली गलौज करते हुए मोबाइल फोन छीन लिया।
आरोप है कि टिकेश्वर मनहरे ने योगेश का नामांकन फॉर्म भी फाड़ दिया और कहा कि दोबारा चुनाव लड़ने पर पूरे परिवार को खत्म कर देगा। योगेश गुरु ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने मेरे चाचा खुशवंत साहेब को भी गाली दी।
ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में फिर से मिला गौ-मांस... 60 साल का बुजुर्ग कर था तस्करी
FAQ
ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, 48 घंटे बचे... सस्पेंस बरकरार