S*X CD केस की रायपुर में होगी सुनवाई , भूपेश बघेल की परेशानी बढ़ी

BJP MLA Rajesh Moonat sex CD : बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी वायरल होने वाले केस की रायपुर में ही सुनवाई होगी। इस केस में भूपेश बघेल जमानत पर बाहर हैं।

author-image
Marut raj
New Update
BJP MLA Rajesh Moonat sex CD Raipur Bhupesh Baghel the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BJP MLA Rajesh Moonat sex CD: छत्तीसगढ़ के सीएम रहे भूपेश बघेल की परेशानी बढ़ गई है। बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी वायरल होने वाले केस की रायपुर में ही सुनवाई होगी। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अन्य राज्य में सुनवाई किए जाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस पिछले दिनों ही ले ली है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस केस पर सुनवाई शुरू होने वाली है। 

जमानत पर बाहर हैं बघेल और वर्मा

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी वायरल होने का मामला साल 2017 में सामने आया था। मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया था। उस समय राजेश मूणत प्रदेश में रमन सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। इस मामले में भूपेश बघेल जमानत पर बाहर हैं।

रायपुर से सीधे दिल्ली के लिए बनेगी सड़क, जानिए रुट की डिटेल्स

CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

महाराष्ट्र विस चुनाव में 7 हजार करोड़ के चंदा घोटाले में ED का छापा

पति-पत्नी, बेटा-बेटी... जोड़ियों में अफसर बना रहे थे टामन, देखें चेहरे

खबर अडेट की जा रही है....

 

रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज भूपेश बघेल CG News पूर्व मंत्री राजेश मूणत cg news in hindi सेक्स स्कैंडल cg news update cg news hindi छत्तीसगढ़ सेक्स स्कैंडल cg news today