बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की सभा का एक वीडियो कांग्रेस ने शेयर किया है। इस वीडियो में कांग्रेस ने बताया कि नड्डा की सभा में कुर्सियां खाली थीं। कांग्रेस का कहना है कि झूठी कहानियां जनता सुनना नहीं चाहती है। कांग्रेस के इस आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है। उसने कहा है कि कांग्रेस हार से सदमे से अब तक उबर नहीं पाई है। झूठे वीडियो जारी कर रही है।
चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई
पूरी ताकत झोंकने के बाद भी कुर्सियां खाली
प्रदेश कांग्रेस के एक्स हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो के माध्यम से कांग्रेस ने कहा है कि जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आए थे। वे साय सरकार की 1 साल की उपलब्धि गिना रहे थे, लेकिन उनको सुनने छत्तीसगढ़ की जनता नहीं आई। पूरी मशीनरी, पूरी ताकत को झोंकने के बाद, सत्ता के अंधाधुंध पैसे का दुरुपयोग किया गया।
IAS ने पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी और बच्चे किए, 5 सीनियर अफसर फंसे
कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी इतने लोगों को नहीं जुटा पाई कि कार्यक्रम के लिए जो पंडाल बनाया गया था, उसकी कुर्सियां भी भर सकें। सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे को खर्च करके कार्यक्रम किया, लेकिन जनता ने उनसे दूरी बना ली। कलेक्टर, एसपी को भीड़ लाने टारगेट दिया गया, वे भी लोगों को नहीं जुटा पाए।
पत्नी को मारने के चक्कर में व्यापारी खुद जलकर खाख, दो सिपाही भी जले
साय सरकार का एक साल पूरा
उल्लेखनीय है कि जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ की साय सरकार का एक साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करने रायपुर आए थे। यहां उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय सरकार की एक साल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। ज्ञात हो कि 13 दिसंबर को सीएम साय की सरकार का एक साल पूरा हो गया है।
अय्याशी का अड्डा बना छत्तीसगढ़ भवन, BJP-कांग्रेस नेता संग छलका रहे जाम
देखें कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो