नींबू,मिर्च और मरी हुई मुर्गी के साथ लेटर में लिखा... लड़की घर लाई तो

Black Magic In Chhattisgarh : एक घर के सामने धमकी भरी चिट्ठी के साथ रंगी हुई नींबू, मिर्च और मरी हुई काली रंग की मुर्गी पड़ी मिली। यह देखकर परिवार के रोंगटे खड़े हो गए।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
black magic with letter lemon chilli dead chicken bilaspur

symbolic internet image

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Black Magic In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रह रहे एक परिवार में उस वक्त दहशत फैल गई, जब उन्होंने अपने घर के बाहर एक भयावह चीज मिली। दरअसल, एक घर के सामने धमकी भरी चिट्ठी के साथ रंगी हुई नींबू, मिर्च और मरी हुई काली रंग की मुर्गी पड़ी मिली। यह देखकर परिवार के रोंगटे खड़े हो गए। बदहवास परिवार के एक सदस्य ने चिट्ठी उठाई।

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

चिट्ठी में लिखी ऐसी बातें...

चिट्ठी में लिखे शब्दों को पढ़कर युवक कांप उठा। अलबत्‍ता उस चिट्ठी में धमकी भरी बातें लिखी थी। चिट्ठी में लिखा हुआ था कि - अगर इस घर में तुम किसी लड़की को लाते हो तो, घर में ग्रह बाधा होगी। लड़की को घर लाने का बुरा नतीजा भुगतना होगा। 

IPS जीपी सिंह का छत्तीसगढ़ आने का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

ये है पूरा मामला

गांव  देवरी में रहने वाले एक किसान के घर किसी ने बंदन में रंगे नींबू, मिर्च रख दिया। इसके साथ ही मरी हुई मुर्गी के नीचे एक धमकी भरा पत्र छोड़ा है। इसमें घर में रहने वाले किसी व्यक्ति को लड़की को लाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। साथ ही उस लड़की पर ग्रह बाधा के कारण परिवार वालों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।

किसी ने उनके आंगन में बंदन में रंगे नींबू, मिर्च और मरी हुई काली मुर्गी रख दी। इसके नीचे ही एक धमकी भरा पत्र छोड़ा गया है। पत्र में किसी लड़की के आने के कारण उनके घर में ग्रह बाधा की चेतावनी दी गई है। साथ ही लड़की को घर में रखने पर उसकी मौत हो जाने की बात पत्र में कही गई है। इसकी शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने गांव वालों के अलावा किसान के परिवार वालों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। इसमें गांव के लोगों ने बताया कि वृंदा का किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है।

Pushpa 2 को अपनों ने लूटा... पैसों से भरे बक्से लेकर हुए फरार

FAQ

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक परिवार के घर के बाहर क्या भयावह चीज मिली?
परिवार के घर के बाहर धमकी भरी चिट्ठी के साथ बंदन में रंगे नींबू, मिर्च और एक मरी हुई काली मुर्गी मिली।
धमकी भरी चिट्ठी में क्या लिखा था?
चिट्ठी में लिखा गया था कि यदि घर में किसी लड़की को लाया गया तो घर में ग्रह बाधा होगी और लड़की को लाने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
परिवार ने इस मामले में क्या कार्रवाई की?
परिवार ने इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने गांव वालों और किसान के परिवार से घटना के बारे में जानकारी जुटाई, हालांकि किसी दुश्मनी का पता नहीं चला।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update Black Magic In Chhattisgarh cg news update Chhattisgarh news today CG News black magic cg news today बिलासपुर Chhattisgarh News