Black Magic In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रह रहे एक परिवार में उस वक्त दहशत फैल गई, जब उन्होंने अपने घर के बाहर एक भयावह चीज मिली। दरअसल, एक घर के सामने धमकी भरी चिट्ठी के साथ रंगी हुई नींबू, मिर्च और मरी हुई काली रंग की मुर्गी पड़ी मिली। यह देखकर परिवार के रोंगटे खड़े हो गए। बदहवास परिवार के एक सदस्य ने चिट्ठी उठाई।
बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी
चिट्ठी में लिखी ऐसी बातें...
चिट्ठी में लिखे शब्दों को पढ़कर युवक कांप उठा। अलबत्ता उस चिट्ठी में धमकी भरी बातें लिखी थी। चिट्ठी में लिखा हुआ था कि - अगर इस घर में तुम किसी लड़की को लाते हो तो, घर में ग्रह बाधा होगी। लड़की को घर लाने का बुरा नतीजा भुगतना होगा।
IPS जीपी सिंह का छत्तीसगढ़ आने का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
ये है पूरा मामला
गांव देवरी में रहने वाले एक किसान के घर किसी ने बंदन में रंगे नींबू, मिर्च रख दिया। इसके साथ ही मरी हुई मुर्गी के नीचे एक धमकी भरा पत्र छोड़ा है। इसमें घर में रहने वाले किसी व्यक्ति को लड़की को लाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। साथ ही उस लड़की पर ग्रह बाधा के कारण परिवार वालों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।
किसी ने उनके आंगन में बंदन में रंगे नींबू, मिर्च और मरी हुई काली मुर्गी रख दी। इसके नीचे ही एक धमकी भरा पत्र छोड़ा गया है। पत्र में किसी लड़की के आने के कारण उनके घर में ग्रह बाधा की चेतावनी दी गई है। साथ ही लड़की को घर में रखने पर उसकी मौत हो जाने की बात पत्र में कही गई है। इसकी शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने गांव वालों के अलावा किसान के परिवार वालों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। इसमें गांव के लोगों ने बताया कि वृंदा का किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है।
Pushpa 2 को अपनों ने लूटा... पैसों से भरे बक्से लेकर हुए फरार
FAQ
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी