बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप में एक बार फर ईडी ने बड़ा दावा पेश किया है| ईडी के अनुसार एप से कमाएं पैसों का एक बड़ा हिस्सा बॉलीवुड में इन्वेस्ट किया गया है| कई बड़ी-बड़ी फिल्में बनाई गई हैं| जिसके चलते बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार जांच के घेरे में आ चुके हैं|
ईडी ने एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और बॉलीवुड कलाकारों के बीच के संबंधों की जानकारी मुंबई कोर्ट में दी है|
दायर शिकायत में ईडी ने कहा है कि एप से हुई करोड़ों की कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों के प्रोडक्शन में लगाया गया है| पैसा मुंबई स्थित कुरैशी प्रोडक्शन कंपनी के जरिए निवेश किया गया है| जांच में यह भी सामने आया है, कि फर्म का डायरेक्टर वसीम कुरैशी ,दुबई में स्थित इवेंट मैनेजमेंट फर्म मुस्कान एंटरटेनमेंट का भी संचालन करता है|
इसी फर्म ने 2023 में यूएई मे हुई सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड कलाकारों की व्यवस्था की थी। अदालत में दायर शिकायत के अनुसार वसीम कुरैशी और सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकर ने कई फिल्मे बनाने की बात स्वीकार की है|
इसी के आधार पर ईडी ने वसीम कुरैशी और उनकी फिल्मों में काम करने वाले बॉलीवुड कलाकारों को जांच के घेरे में लिया है| इस जांच में 2022 की फिल्म ''''देहाती डिस्को'''' का नाम शामिल है|
सौरभ की शादी में आए थे बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
ईडी ने इस पूरे मामले से संबंधित पीसी में बताया कि मुस्कान एंटरटेनमेंट का सौरभ चंद्राकर की शादी में बहुत बड़ा रोल था| शादी में शिरकत किए गए कलाकारों के लिए करोड़ों रूपए खर्च किए गए थे| प्राइवेट प्लेन से लेकर रहने के लिए आलिशान होटलों में व्यावस्था की गई थी|
करीब 200 करोड़ की लागत से हुई शादी में टाइगर श्राफ, नेहा कक्कड़ और सनी लियोने जैसे मशहूर हस्तियो समेत भाग्यश्री, कीर्ति खरबंदा, भारती सिंह और सुनील ग्रोवर जैसी हस्तियों ने भी शादी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ED की प्रेस कांफ्रेंस के बाद बहुत से बॉलीवुड स्टार्स के गिरफ्तारी के कायस लगाए जा रहे हैं
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें