प्यार में मिला धोखा... बॉयफ्रेंड ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

एक युवती को फेसबुक के जरिए युवक से दोस्ती हुई, फिर शादी का झांसा देकर रेप किया। अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर नौकरी लगवाने 5 लाख भी वसूल लिए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Boyfriend raped her under pretence of marriage bilaspur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवती को फेसबुक के जरिए युवक से दोस्ती हुई, फिर शादी का झांसा देकर रेप किया। अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर नौकरी लगवाने 5 लाख भी वसूल लिए। अब न पैसे लौटाए न ही शादी कर रहा है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू के मुताबिक, जांजगीर-चांपा जिले में रहने वाली 22 वर्षीय युवती बिलासपुर के निजी संस्थान में काम करती है। 2 साल पहले सारंगढ़ जिले के कोसिर निवासी धनसाय जांगड़े उर्फ विक्रम (26) ने फेसबुक के माध्यम से उससे दोस्ती की।

ये खबर भी पढ़िए...पूर्व MLA विकास उपाध्याय के खिलाफ शिकायत, जान से मारने की दी धमकी

शादी का वादा कर रेप

इस दौरान दोनों पहले मैसेंजर से बात करने लगे। इसी बीच युवक ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया। फिर फोन पर दोनों बातचीत करने लगे।​​​​​​ उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। युवती का आरोप है कि, विक्रम ने उसे शादी करने का वादा किया। जिसके बाद युवती से मिलने युवक बिलासपुर आ गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

ये खबर भी पढ़िए...CGBSE के 12वीं के एग्जाम शुरू, 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट दे रहे परीक्षा

युवती से 5 लाख रुपए भी वसूले

बातचीत के दौरान उसने अपनी ऊंची पहुंच होने का झांसा दिया। उसने युवती की सरकारी नौकरी लगाने की बात कही। इस बहाने उसने युवती से 5 लाख रुपए भी वसूल लिए। पैसे लेने के बाद युवक का व्यवहार बदल गया। लड़की की नौकरी भी नहीं लगी।

ये खबर भी पढ़िए...SECL के रिटायर्ड अफसर के साथ बड़ा धोखा... शातिर ने ऐसे लूटा लाखों रुपए

विक्रम के खिलाफ FIR दर्ज

जिसके बाद युवती ने उससे पैसे वापस मांगे। लेकिन, युवक ने न तो उससे शादी की और न ही पैसे वापस किए। जिससे परेशान होकर युवती ने 28 फरवरी को पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। जिस पर पुलिस ने धनसाय जांगड़े उर्फ विक्रम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी, 95.79 करोड़ रुपए होंगे खर्च

CG News rape case cg news update chhattisgarh rape case cg rape case chhattisagrh rape case bilaspur rape case cg news today