वन रक्षक भर्ती में 200 मीटर की दौड़ पूरी करते समय युवक की मौत

Candidate dies in forest guard recruitment : दौड़ में हिस्सा लेते समय युवक की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। मामला कोरबा का है।

author-image
Marut raj
New Update
Candidate dies in forest guard recruitment physical test in Korba the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Candidate dies in forest guard recruitment physical test in Korba : वन रक्षक भर्ती में शामिल होने आए अभ्यर्थी की मौत का मामला सामने आ रहा है। दौड़ में हिस्सा लेते हुए उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। मामला कोरबा का है।

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

रास्ते में तोड़ दिया दम

जानकारी के अनुसार सुखसिंह कंवर ( 30 ) वन रक्षक परीक्षा का फिजीकल टेस्ट देने के लिए कोरबा आया था। वह जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना अंतर्गत बाना परसाही का रहने वाला था। वह बरीडीह में रहने वाले रिश्तेदार के घर में रुका था। इसके बाद वह फिजीकल टेस्ट के लिए प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम पहुंचा था। यहां 200 मीटर दौड़ में हिस्सा लेते समय सुखसिंह की तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

IAS ने पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी और बच्चे किए, 5 सीनियर अफसर फंसे

मृत अभ्यर्थी के परिजन जय भारत के अनुसार सुखसिंह वन रक्षक की परीक्षा देने के लिए एक दिन पहले से उसके घर आया था। सुबह पांच बजे परीक्षा देने के लिए निकला था। स्टेडियम में दौड़ के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस बात की जानकारी उसने अपने दोस्तों को दी। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पत्नी को मारने के चक्कर में पति खुद जलकर खाख, दो सिपाही भी जले

अग्निवीर भर्ती रैली में भी दौड़ के दौरान गई थी युवक की जान

रायगढ़ में पिछले दिनों अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की गई थी। 9 दिसंबर 2024 को अभनपुर के रहने वाले मनोज कुमार साहू (20)  पिता अनिल कुमार साहू आर्मी भर्ती केंद्र स्टेडियम रायगढ़ में शामिल हुए थे। उन्होंने पहले चरण में 1600 मीटर की दौड़ सफलता पूर्वक पूरी कर ली थी। पहला चरण पूरा करने के तत्काल बाद अगले चरण में बायोमेट्रिक लगाने से पहले वह अचानक मैदान में गिर गया।

अय्याशी का अड्डा बना छत्तीसगढ़ भवन, BJP-कांग्रेस नेता संग छलका रहे जाम

ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल लगातार कम हो रहा था

मनोज को तत्काल स्टेडियम में मौजूद जिला स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने चेक किया। इसमें डॉक्टर्स ने पाया कि उसे सांस लेने में काफी दिक्क्त हो रही थी। अभ्यर्थी का SPO2 ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल लगातार कम हो रहा था।

इसके चलते उसे तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय, रायगढ़ रेफर किया गया। अभ्यर्थी बेहोश अवस्था में लाया गया था। उसे इन्ट्यूबेट एवं स्टेबल करते हुए हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ भेजा गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

cg news in hindi forest guard recruitment छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती कोरबा न्यूज cg news update cg news hindi Chhattisgarh forest guard recruitment Forest Guard Recruitment Rules CG News कोरबा न्यूज इन हिंदी cg news today