Cement Price Hike : बढ़ गए सीमेंट के रेट.... जानिए कितनी हुई कीमत

अब मध्यम वर्गीय परवारों का सपना आशियाना होने का सपना मानो सपना ही रह जाएगा। एक तरफ जहां जमीन की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं सीमेंट की कीमतों में भारी उछाल आ रहा है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
cement price increased know current rate
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Cement Price Hike : अब मध्यम वर्गीय परवारों का सपना आशियाना होने का सपना मानो सपना ही रह जाएगा। एक तरफ जहां जमीन की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं सीमेंट की कीमतों में भारी उछाल आ रहा है। छत्तीसगढ़ में सीमेंट कंपनियां लगातार मनमानी कर रही हैं। सितंबर में कीमतों में 50 रुपए का इजाफा करने के बाद सरकार के दबाव में कंपनियों ने आंशिक रूप से दाम कम किए थे। बावजूद इसके, कंपनियों ने अब 10 से 15 रुपए तक कीमतें बढ़ा दी हैं। जानकारी के अनुसार, कंपनियां तीन चरणों में कुल 50 रुपए तक दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।

रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन

सीमेंट की कीमतों में भारी उछाल

प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद भले ही सीमेंट कंपनियों ने कीमतें कम करने का वादा किया हो, लेकिन हकीकत में बिलिंग पहले के बढ़े हुए दामों पर ही जारी है। थोक बाजार में सीमेंट की कीमतें अब 260 से 300 रुपए प्रति बोरी हो गई हैं, जबकि चिल्हर बाजार में ये कीमतें 20 से 30 रुपए अधिक हैं। 

LIC Policy का ऐसे भी लिया जाता फर्जी क्लेम , चाचा-भतीजे की जोड़ी पकड़ी

सीमेंट डीलरों का आरोप है कि कंपनियां बिलिंग के साथ स्कीम का खेल कर रही हैं। पहले दी गई छूट अब कम कर दी गई है, जिससे ग्राहकों को अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है।

शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर दो दिन चला बुलडोजर, तब हट सका कब्जा


सीमेंट कंपनियों ने दोबारा बढ़ाया दाम

सितंबर में बढ़ी कीमतों के बाद प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कंपनियों को दाम बढ़ाने से पहले मंजूरी लेने का आदेश दिया था। लेकिन कंपनियों ने इसे नजरअंदाज करते हुए फिर से दाम बढ़ा दिए। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के साथ बैठक के दौरान कंपनियों ने आश्वासन दिया था कि वे बढ़े दाम वापस लेंगी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ।

छत्तीसगढ़ में कुएं से निकला पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोग

cg news in hindi छत्तीसगढ़ cg news update छत्तीसगढ़ में बढ़ी सीमेंट की कीमत CG News Cement Price Increased In Chhattisgarh सीमेंट cg news today Cement Price Increased In CG Cement price increased छत्तीसगढ़ सीमेंट रेट Chhattisgarh