वायरल चिट्ठी पर राहुल टिकरिहा का जवाब, कांग्रेस चरित्र हनन की राजनीति पर उतरी

रायपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा ने सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे उस पत्र को कांग्रेस की साजिश बताया है जिसमें उन पर गम्भीर आरोप लगाए गए हैं।

author-image
Arun Tiwari
New Update
cg-allegations-bjym-president-rahul-tikariya-answer-illegal-relations
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा ने सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे उस पत्र को कांग्रेस की साजिश बताया है जिसमें उन पर गम्भीर आरोप लगाए गए हैं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस हत्या की धमकियाँ देने और अपशब्दों का प्रयोग करने के बाद अब चरित्र हनन की राजनीति पर उतर आई है।

टिकरिहा ने कहा कि जब तक पार्टी का आदेश नहीं था, तब तक वह  चुपचाप बैठे थे, पर अब इन षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। हर कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी और इस मामले को वायरल किया है, उनके खिलाफ वह न्यायालय तक जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ कैबिनेट विवाद पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट से मांगे जाएंगे दिशा-निर्देश

वायरल चिट्ठी में राहुल पर लगे आरोप:

सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी वायरल हुई जिसमें राहुल पर चरित्र संबंधी गंभीर आरोप लगाए गए। इस चिट्ठी में उनके चाचा द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं। राहुल ने कहा कि पिछले लगातार 4 साल मैं जब-जब चुनाव लड़ा और पार्टी ने कहीं पर स्थापित किया, तब-तब उनका नाम किसी के साथ जोड़ा गया। उन्हें जिस तरह बदनाम किया गया, वह अपने आपमें दुर्भाग्यपूर्ण है।

पहले भी यह विषय आ चुका है और बाइट देखकर या वीडियो बनाकर वह इसका खंडन कर लेते थे लेकिन अब भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद नेतृत्व का मार्गदर्शन पाकर वह स्पष्ट कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... राजधानी की ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक रिमांड पर, पूछताछ में खोले कई बड़े राज, अश्लील वीडियो बरामद

मामला 3 साल पुराना :

राहुल ने कहा कि यह मामला अप्रैल, 2022 का है। बेरला थाना चौकी में इस मामले में एफआईआर हुई है। उस क्षेत्र में विपक्ष में रहकर कांग्रेस की सरकार और तत्कालीन विधायक कांग्रेस विधायक के विरुद्ध मजबूती से काम करने के कारण उन चार सालों में कांग्रेस के तत्कालीन विधायक के इशारे पर उनके विरुद्ध 14 एफआईआर कराई गई और उन्हें पाँच बार जेल भेजा गया।

उसी दौरान यह विषय सामने आया। टिकरिहा ने स्पष्ट किया कि गांव के ही जिस व्यक्ति को उनका पारिवारिक बताया गया है, उससे हमारा कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं है। जिस प्रकार से रिश्तेदारी बताकर जो भी सर्कुलेट किया जा रहा है, वह सारा विषय गलत है। कोर्ट ने भी इन सारी बातों को निराधार बताया है तो इन बेबुनियाद बातों को कांग्रेस कैसे प्रमाणित कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Job News: वन विभाग में भर्ती का सुनहरा मौका, 18 सितंबर तक करें आवेदन

कोर्ट में खत्म हो चुका है मामला:

टिकरिहा ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद जब यह मामला वर्षों पूर्व खत्म हो चुका है, उसके बाद भी इसे हथियार बनाकर एक लेटर बना दिया गया जिसमें उन्हें समाज से निलंबित बता दिया गया, जबकि समाज के मुखिया उनके पदभार ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस प्रकार का यह दुष्प्रचार राजनीतिक षड्यंत्र है।

जिस व्यक्ति को मोहरा बनाकर यह षड्यंत्र रचा जा रहा है, उनकी पत्नी स्वयं एक शिक्षिका हैं और अपने पति से प्रताड़ित की गई हैं। आज भी उनके नाम का दुरुपयोग कर उनको बदनाम किया जा रहा है। उक्त शिक्षिका ने ही एफआईआर कॉपी में सारा विषय स्पष्ट रूप से लिखा है कि मेरे (शिक्षिका के) पारिवारिक मामले का जबरदस्ती बदनाम करने की मंशा से राजनीतिकरण किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में अवैध रेत-मुरुम खनन पर बड़ी कार्रवाई, कई वाहन, नांव और मशीनें जब्त

 मेरे पति का मित्र कांग्रेस से संबंधित है। मेरे पति का लगातार विधायक निवास बेमेतरा में आना-जाना रहता है। टिकरिहा ने कहा कि इस मामले में कहीं पर भी उनका नाम एफआईआर में नहीं है, यहाँ तक कि कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दी है। इस मामले में वह कभी न्यायालय नहीं गए और न ही उन्हें कोर्ट ने बुलाया और कोर्ट ने उन्हें इस मामले में पक्षकार बनने के योग्य तक नहीं माना।

 कोर्ट ने इस मामले में सारे तथ्यों और सारे सबूतों को नकारा है और कहा कि राहुल टिकरिहा का कहीं पर भी किसी महिला के साथ या संबंधित महिला के साथ कोई संबंध होना प्रतीत नहीं होता है। टिकरिहा ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए मुखर होकर कांग्रेस सरकार का विरोध किया जिसके चलते लगातार षड्यंत्र के तहत उनके खिलाफ इस तरह के आरोप लगाए गए। इनका षड्यंत्र क्षेत्र की जनता अच्छी तरह समझ रही है।

CG News | Raipur

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Raipur CG News रायपुर राहुल योगराज टिकरिहा भारतीय जनता युवा मोर्चा