/sootr/media/media_files/2025/11/03/cg-assembly-election-new-polling-stations-voter-facilities-2025-the-sootr-2025-11-03-13-01-16.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। मतदाताओं की सुविधा और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 2,828 नए मतदान केंद्र (Polling Booths) बनाए जाएंगे। वर्तमान में राज्य में 24,371 मतदान केंद्र हैं, जो अब बढ़कर 27,199 हो जाएंगे।
नए बूथों का उद्देश्य- हर मतदाता तक आसान पहुंच
राज्य निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय खासकर ग्रामीण और दूरदराज इलाकों के मतदाताओं को ध्यान में रखकर लिया गया है। कई इलाकों में मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने में लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, जिससे मतदान प्रतिशत प्रभावित होता था।
अब विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी मतदाता अपने घर से दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय न करे। इसी लक्ष्य के तहत अधिक जनसंख्या वाले और भौगोलिक रूप से कठिन क्षेत्रों में नए केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
कहाँ और क्यों बनाए जा रहे हैं नए मतदान केंद्र
निर्वाचन विभाग ने बताया कि जिन क्षेत्रों में जनसंख्या घनत्व बढ़ा है या जहां मतदाताओं की संख्या प्रति बूथ 1,200 से अधिक हो गई है, वहां नए बूथ बनाए जाएंगे। साथ ही, ऐसे क्षेत्रों में भी नए केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं जहाँ पिछली बार मतदाता दूरी या असुविधा की वजह से मतदान नहीं कर पाए थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस बार “सुलभ मतदान” पर खास फोकस रहेगा। हर केंद्र को मतदाताओं की जरूरत के मुताबिक सुसज्जित किया जाएगा।
दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा
इस बार के चुनाव में निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता दी है। हर नए मतदान केंद्र पर अब निम्न सुविधाएं अनिवार्य रूप से रहेंगी-
- व्हीलचेयर की व्यवस्था
- रैम्प (Ramp) ताकि व्हीलचेयर और बुजुर्ग आसानी से प्रवेश कर सकें
- पेयजल और शौचालय
- आरामदायक बैठने की व्यवस्था
इस कदम से आयोग उम्मीद कर रहा है कि वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग मतदाता बिना किसी कठिनाई के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
नक्सल प्रभावित जिलों में भी नए केंद्र
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कुल नए केंद्रों में से लगभग 45% ग्रामीण इलाकों में और 25% नक्सल प्रभावित जिलों में स्थापित किए जाएंगे। इन जिलों में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की योजना भी बनाई जा रही है ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हो सके। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नक्सल क्षेत्रों में भी लोकतंत्र का उत्सव सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न हो।
2.80 करोड़ मतदाता करेंगे वोट, 12 लाख होंगे पहली बार वोटर
राज्य में इस बार कुल 2.80 करोड़ से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 12 लाख युवा ऐसे हैं जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आयोग का मानना है कि बेहतर सुविधाओं और नए मतदान केंद्रों की वजह से इस बार मतदान प्रतिशत में 3 से 4% तक की वृद्धि संभव है।
आयोग का लक्ष्य- रिकॉर्ड वोटिंग
राज्य निर्वाचन विभाग का लक्ष्य है कि इस बार का छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2025 (CG Assembly Elections) राज्य के इतिहास में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाला चुनाव बने। इसके लिए विभाग ने जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे “मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP Program)” को और तेज करें और ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ तक आसान पहुंच सुनिश्चित करें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us