/sootr/media/media_files/2024/12/09/MVLULFDXOZvPlXXPUTrS.jpg)
CG Board Exam Date released : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। बता दें कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 से 24 मार्च तक होगी।
बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी
ये होगा परीक्षा का समय
परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक रखा गया है। जारी टाइम टेबल के मुताबिक सुबह 9 बजे स्टूडेंट क्लास रूम में पहुंच जाएंगे। 9 बजकर 5 मिनट में आंसर-शीट दी जाएगी। 09.10 बजे प्रश्न पत्र मिलेगा। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 5 मिनट का अलग समय दिया गया है। स्टूडेंट्स 9.15 से आंसर शीट में उत्तर लिखना शुरू करेंगे।
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
FAQ
रायपुर के इन SPA सेंटरों में हो रहा जिस्मफरोशी का धंधा
ठंड का हुआ The End ! मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने फिर से चौंकाया