कांग्रेस की जिला और ब्लॉक स्तर के नेताओं की होगी ट्रेनिंग, AICC ने दिए 30 दिन में कमेटी बनाने के निर्देश

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में संगठन को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत संगठन सृजन अभियान को तेज कर दिया है। AICC के निर्देश पर जिला, ब्लॉक और बूथ स्तर तक कमेटियों के गठन और नेताओं के प्रशिक्षण पर जोर दिया गया है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
cg-congress-starts-assembly-election-preparations-organisational-training
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं।
  • जिला और ब्लॉक स्तर के नेताओं को प्रशिक्षण देने का फैसला लिया गया है।
  • AICC ने संगठन सृजन अभियान के तहत कमेटियों के गठन की समय-सीमा तय की है।
  • संगठन में SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्गों को प्रतिनिधित्व देने पर जोर है।
  • मनरेगा सहित स्थानीय मुद्दों पर सरकार के खिलाफ नई रणनीति बनाई गई है।

NEWS IN DETAIL

Raipur. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस के जिला और ब्लॉक स्तर के नेताओं की ट्रेनिंग कराई जाएगी। एआईसीसी ने एक महीने में इन कमेटियों के गठन के निर्देश जारी किए हैं।

कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में एक अहम बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन राज्यों के जनरल सेक्रेटरी, प्रभारी और PCC अध्यक्ष शामिल हुए, जहां जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है।

इसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि संगठन सृजन अभियान के तहत अब तक 14 राज्यों में 525 नए DCC अध्यक्षों की नियुक्ति पूरी हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के 6 नेता दोषमुक्त, 15 साल पुराना मामला

संगठन मजबूती पर जोर : 

6 अन्य राज्यों में भी इस प्रक्रिया की औपचारिक घोषणा कर दी गई है, जिसे संगठनात्मक मजबूती के अगले चरण के रूप में देखा जा रहा है। इसके साथ ही बैठक में जिला और ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने पर भी जोर दिया गया।

AICC की बैठक में पार्टी नेतृत्व ने PCC इकाइयों (Assembly election) को स्पष्ट निर्देश दिए कि 15 दिन के अंदर DCC कमेटियों, 30 दिन में ब्लॉक कमेटियों और 60 दिन के अंदर मंडल, ग्राम पंचायत व बूथ स्तर की समितियों का गठन पूरा किया जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि संगठन में SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए। 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों का ऐलान जल्द, सुबोध को रायपुर शहर तो प्रवीण को मिल सकती है ग्रामीण की कमान

मनरेगा पर बनी रणनीति : 

इस  बैठक में शामिल होने के बाद दीपक बैज ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए आलाकमान से जो दिशा-निर्देश मिले हैं, उन्हें प्रदेश में पूरी गंभीरता से लागू किया जाएगा। बैठक में छत्तीसगढ़ में मनरेगा को लेकर चल रहे विरोध पर भी चर्चा हुई।

दीपक बैज ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। आने वाले दिनों में सरकार को स्थानीय मुद्दों पर घेरने और जन सरोकार से जुड़े विषयों को और मजबूती से उठाने के लिए नई कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

ये खबरें भी पढ़ें... 

विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से, इन मुद्दों पर भाजपा और कांग्रेस आ सकते हैं आमने-सामने

NEWS STRIKE: कांग्रेस और AIMIM में पक रही है नई खिचड़ी! ऑफिशियल लैटर से हुआ खुलासा, बीजेपी ने दागे तीर?

कांग्रेस छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधानसभा चुनाव दीपक बैज Assembly election
Advertisment