छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू, 430 पदों पर होना है चयन

छत्तीसगढ़ में प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2023 के चुने गए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 8 से 12 दिसंबर तक रायपुर के विज्ञान महाविद्यालय परिसर में होगा। 430 पदों के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
Cg Lab assistent exam document verification

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR.छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन किया था। अब इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य 8 से किया जाएगा। यह कार्य रायपुर के विज्ञान महाविद्यालय परिसर स्थित क्षेत्रीय अपर संचालक (रूसा) कार्यालय में होगा।

दस्तावेज सत्यापन प्रतिदिन दो पालियों में किया जाएगा। सुबह की पाली का समय 10.30 बजे से लेकर 1.30 बजे तक होगा। शाम की पाली का समय 2.30 बजे से लेकर 5.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस प्रक्रिया के तहत सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा। 

सीजी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें...

कितने उम्मीदवारों को बुलाया गया?

उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त, डॉ. संतोष देवांगन, ने इस संबंध में अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कुल 430 पदों पर यह भर्ती होनी है। दस्तावेज सत्यापन के लिए तीन गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

इस वेरिफिकेशनड्राइव में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और वर्ग-वार ब्यौरा

  • सामान्य वर्ग (General Category): कुल 538 अभ्यर्थी, जिनमें 164 महिलाएं और 374 पुरुष शामिल हैं।

  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Category): कुल 190 अभ्यर्थी, जिनमें 56 महिलाएं और 134 पुरुष शामिल हैं।

  • अनुसूचित जाति वर्ग (SC Category): कुल 159 अभ्यर्थी, जिनमें 46 महिलाएं और 113 पुरुष शामिल हैं।

  • अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST Category): कुल 419 अभ्यर्थी, जिनमें 123 महिलाएं और 296 पुरुष शामिल हैं.

दिव्यांग वर्ग के 91 अभ्यर्थी और भूतपूर्व सैनिक वर्ग के 206 अभ्यर्थी भी अपने दस्तावेजों के सत्यापन में शामिल होंगे।

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ कोयला खदान विवाद : सरगुजा में पुलिस-ग्रामीणों के बीच जोरदार पथराव, 25 जवान घायल

छत्तीसगढ़ में नई गाइडलाइंस पर बवाल; जमीन 5 से 9 गुना महंगी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम को लिखा पत्र

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आठ कमेटियां

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को पारदर्शी और समय पर करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने आठ समितियां बनाई हैं। प्रत्येक समिति में प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। ये समितियां 8 से 12 दिसंबर तक निर्धारित समय में अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों की जांच करेंगी।

इस दस्तावेज सत्यापन कार्य को उच्च शिक्षा विभाग ने सतर्कता से करने के निर्देश दिए है। ताकि सत्यापन बिना गड़बड़ी और समयसीमा में पूरा हो सके। यह कदम भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

विभाग ने जारी किए गए निर्देश

इस दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया की जानकारी और दिशा-निर्देश उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.highereducation.cg.gov.in पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारी और दिशा-निर्देश प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज़ों का सत्यापन करवाना होगा। भर्ती प्रक्रिया के लिए यह सत्यापन आवश्यक है। इसके आधार पर ही भर्ती की अगली प्रकिया की जाएगी। 

यह खबरें भी पढ़ें...

FAQ

दस्तावेज़ सत्यापन में किन अभ्यर्थियों को बुलाया गया है?
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 430 पदों के लिए 3 गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया है। इसमें सामान्य वर्ग, OBC, SC, ST, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं।
दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया कहां और कब होगी?
दस्तावेज़ सत्यापन 8 से 12 दिसंबर 2023 तक रायपुर स्थित विज्ञान महाविद्यालय परिसर के क्षेत्रीय अपर संचालक (रूसा) कार्यालय में होगा। यह कार्य प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दो पालियों में किया जाएगा।
क्या दस्तावेज़ सत्यापन के लिए कोई विशेष निर्देश हैं?
हां, उच्च शिक्षा विभाग ने दस्तावेज़ सत्यापन के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट www.highereducation.cg.gov.in पर देख सकते हैं। इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन दस्तावेज सत्यापन प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा
Advertisment