छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की प्राचार्य पदोन्नति अंतिम चरण में, DPI ने मांगी रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ में टी संवर्ग के 1335 शिक्षकों को प्राचार्य पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसी बीच 1476 और शिक्षकों को भी प्रिंसिपल पद पर पदोन्नति देने की तैयारी शुरू हो गई है।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-teachers-promotion-principal-post-update-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Principal promotion: छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को प्राचार्य (Principal) के पद पर पदोन्नति देने की प्रक्रिया तेज हो गई है। टी संवर्ग (T Cadre) के 1335 शिक्षकों को प्राचार्य के पद पर पदोन्नति देने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। वहीं अब 1476 और शिक्षकों को भी प्राचार्य बनाने की कवायद शुरू हो गई है।

काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी

जानकारी के अनुसार, 1335 पदोन्नत प्राचार्यों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इन शिक्षकों की पदस्थापना जल्द ही होने वाली है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक पदोन्नति के बाद पदस्थापना काउंसलिंग के जरिये की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... टी संवर्ग के 1335 प्राचार्य पदों पर पोस्टिंग विवाद, हाईकोर्ट पहुंचे 11 व्याख्याता

1476 शिक्षकों की पदोन्नति पर सुगबुगाहट

विभाग ने अब टी संवर्ग के 1476 शिक्षकों को भी प्राचार्य पद पर पदोन्नत करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए डीपीआई (DPI) ने प्रदेशभर के जेडी (Joint Director) को पत्र लिखकर त्रुटि रहित जानकारी मांगी है।

संभागवार प्रक्रिया की तारीखें तय

डीपीआई ने निर्देश दिया है कि पदोन्नति और पदस्थापना प्रक्रिया को संभागवार पूरा किया जाए।

  • 1 सितंबर – रायपुर संभाग
  • 2 सितंबर – दुर्ग संभाग
  • 3 सितंबर – बिलासपुर संभाग
  • 4 सितंबर – सरगुजा एवं बस्तर संभाग

ये खबर भी पढ़ें... 1478 शिक्षकों को प्राचार्य पद पर पदोन्नति की उम्मीद... हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

हाई कोर्ट का फैसला बन सकता है रोड़ा

इस बीच, ई संवर्ग (E Cadre) के शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर विवाद जारी है। रिटायर शिक्षक प्रकाश नारायण तिवारी ने नियमों को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुनवाई पूरी हो चुकी है और जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट का फैसला कभी भी आ सकता है, जो इस प्रक्रिया पर असर डाल सकता है।टी संवर्ग प्राचार्य पोस्टिंग

ये खबर भी पढ़ें... 845 पदोन्नत प्राचार्यों के लिए रायपुर में इस दिन होगी ओपन काउंसिलिंग

5 पॉइंट्स में समझें छत्तीसगढ़ प्राचार्य पदोन्नति का मामला

  • 1335 शिक्षकों की पदोन्नति अंतिम चरण में
    टी संवर्ग के 1335 शिक्षकों को प्राचार्य पद पर पदोन्नति देने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।

  • 1476 शिक्षकों की पदोन्नति की सुगबुगाहट
    विभाग ने 1476 और शिक्षकों को प्रिंसिपल पद पर पदोन्नति देने की तैयारी शुरू कर दी है।

  • डीपीआई ने मांगी जिलों से जानकारी
    डीपीआई ने सभी संभागों के जेडी से त्रुटि रहित जानकारी उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

  • संभागवार तय हुई प्रक्रिया
    1 सितंबर से रायपुर संभाग, 2 सितंबर दुर्ग, 3 सितंबर बिलासपुर और 4 सितंबर को सरगुजा व बस्तर संभाग में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।

  • हाईकोर्ट का फैसला लंबित
    ई संवर्ग पदोन्नति नियमों पर दायर याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित है, जो कभी भी आ सकता है।

ये खबर भी पढ़ें... 9 साल बाद 1262 व्याख्याताओं का प्रमोशन... बनेंगे प्राचार्य

विभागीय तैयारियां जारी

फिलहाल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि पदोन्नत होने वाले प्राचार्यों की पदोन्नति और पदस्थापना काउंसलिंग के जरिये ही की जाएगी। विभाग इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करना चाहता है ताकि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्राचार्यों की कमी दूर की जा सके।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

प्राचार्यों की काउंसलिंग CG Principal promotion टी संवर्ग प्राचार्य पोस्टिंग छत्तीसगढ़ प्राचार्य पदोन्नति
Advertisment