CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्ते, छत्तीसगढ़ में 2026 का स्वागत; कहीं जश्न, कहीं बवाल। प्रदेश में 2026 में मिलेंगी 107 छुट्टियां। SECR ने 1 जनवरी से बदला 63 ट्रेनों का समय। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG top news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

top news of chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 2026 का स्वागत; रायपुर में भिड़े कारोबारी, बिलासपुर, दुर्ग में जश्न

New Year 2026. छत्तीसगढ़ में 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत पर पूरे प्रदेश में भव्य जश्न मनाया गया। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर और बस्तर में देर रात तक पार्टी चली। हालांकि जश्न के बीच रायपुर में मारपीट और सड़क हादसे की घटनाएं भी सामने आईं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ में 2026 में मिलेंगी 107 छुट्टियां, देखें सालभर की लिस्ट

छत्तीसगढ़ हॉलिडे कैलेंडर. साल 2026 छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खास रहेगा। कुल 107 छुट्टियां, 15 लॉन्ग वीकेंड, तय त्योहारों की तारीखें और राज्यभर में होने वाले सांस्कृतिक-खेल आयोजनों के चलते नया साल घूमने-फिरने और उत्सवों से भरपूर रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

SECR ने 1 जनवरी से बदला 63 ट्रेनों का समय, देखें पूरी लिस्ट

CG News. नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे द्वारा जारी नई समय-सारणी के अनुसार कुल 63 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

बीजापुर के CRPF जवान ने रचा इतिहास, KBC 17 में जीते 1 करोड़ रूपए

छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें. कौन बनेगा करोड़पति 17 को दूसरा करोड़पति मिल गया है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव बिस्वास ने 1 करोड़ का सवाल चंद सेकेंड में सही जवाब देकर जीत लिया। उनकी तेज सोच और आत्मविश्वास ने अमिताभ बच्चन समेत सभी को हैरान कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

विश्वविद्यालयों में अधिकारियों की जांच से पहले लेनी होगी राज्यपाल की अनुमति

शासकीय विश्वविद्यालयों में अब किसी भी अधिकारी, शिक्षक या कर्मचारी के खिलाफ जांच शुरू करने से पहले राज्यपाल की अनुमति अनिवार्य हो गई है। जांच पूरी होने के बाद अंतिम निर्णय लेने के लिए भी कुलाधिपति की स्वीकृति जरूरी होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ CG News top news of chhattisgarh छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें New Year 2026 छत्तीसगढ़ हॉलिडे कैलेंडर KBC 17 CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव बिस्वास
Advertisment