CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्ते, 7 करोड़ का धान गायब DMO को नोटिस जारी, केंद्र प्रभारी निलंबित। DTO अफसर के घर 5 करोड़ की चोरी, भतीजी निकली मास्टरमाइंड। छत्तीसगढ़ में 11 और 12 जनवरी को 8 ट्रेनें रद्द। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चूहे-दीमक खा गए 7 करोड़ का धान... बयान देने वाले DMO को नोटिस जारी, केंद्र प्रभारी निलंबित

top news of chhattisgarh. कवर्धा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024–25 के दौरान करीब 26 हजार क्विंटल धान के खराब या गायब होने का मामला सामने आया है, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए आंकी गई है। भ्रामक बयान देने पर जिला विपणन अधिकारी अभिषेक मिश्रा को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

DTO अफसर के घर 5 करोड़ की चोरी, भतीजी निकली मास्टरमाइंड, बॉयफ्रेंड संग मिलकर की अय्याशी

7 करोड़ का धान खराब. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में DTO के घर से करीब 5 करोड़ रुपए की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस चोरी की मास्टरमाइंड DTO की भतीजी मीनल निकुंज निकली, जिसने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान और साथियों के साथ मिलकर 15 लाख कैश और करीब 4 किलो सोना चुराया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

बृजमोहन या गजेंद्र में कौन है असली,कौन है नकली, बीजेपी के अंदर जंबूरी पर जंग, असली अध्यक्ष को लेकर फंस गया पेंच

CG News. छत्तीसगढ़ में जंबूरी को लेकर जंग छिड़ गई है। स्काउट गाइड का राज्य अध्यक्ष कौन है इसको लेकर बीजेपी दो फाड़ हो गई है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल का वैधानिक अध्यक्ष का दावा इसलिए है क्योंकि नियमों संसोधन हुआ था और बृजमोहन को पांच साल के लिए अध्यक्ष बनाया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ में 11 और 12 जनवरी को 8 ट्रेनें रद्द, सफर से पहले चेक करें लिस्ट

CG Train cancelled. छत्तीसगढ़ में हथबंद–तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 11 और 12 जनवरी 2026 को 8 पैसेंजर और मेमू ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रायपुर–बिलासपुर, कोरबा–रायपुर सहित कई प्रमुख रूट प्रभावित रहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

रिटायर्ड CS अमिताभ जैन बने छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य सूचना आयुक्त, राज्य सूचना आयुक्त के लिए दो नियुक्तियां

रिटायर्ड सीएस अमिताभ जैन को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। साथ ही, दो अन्य राज्य सूचना आयुक्त भी नियुक्त हुए हैं। इनमें रिटायर्ड आईएएस अधिकारी उमेश अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शिरीष चंद्र मिश्रा का नाम शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh CG News बृजमोहन अग्रवाल अमिताभ जैन CG Train cancelled top news of chhattisgarh 5 करोड़ की चोरी 7 करोड़ का धान खराब
Advertisment