CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्ते, महादेव सट्टा केस में 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच। गुटखा किंग गुरमुख जुमनानी पर 317 करोड़ की पेनाल्टी। सुकमा में 29 नक्सलियों ने एक साथ डाले हथियार। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महादेव सट्टा केस में 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच, रवि उप्पल ने दुबई में भी खरीदी थी प्रॉपर्टी

महादेव ऑनलाइन बुक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 21.45 करोड़ की संपत्तियों को अटैच किया है। यह अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क भारत और दुबई तक फैला हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

गुटखा किंग गुरमुख जुमनानी पर 317 करोड़ की पेनाल्टी, GST की बड़ी कार्रवाई

top news of chhattisgarh. छत्तीसगढ़ GST विभाग ने दुर्ग के चर्चित सितार गुटखा कारोबारी गुरमुख जुमनानी पर 317 करोड़ रुपए की टैक्स और पेनल्टी लगाई है। जांच में सामने आया कि बीते पांच वर्षों से प्रतिबंधित तंबाकू युक्त गुटखा अवैध रूप से तैयार कर पूरे प्रदेश में सप्लाई किया जा रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

सुकमा में नक्सलवाद की कमर टूटी; 29 नक्सलियों ने एक साथ डाले हथियार

Sukma Naxal surrender. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोगुंडा क्षेत्र में सक्रिय 29 नक्सलियों ने पूना मार्गेम पुनर्वास योजना के तहत आत्मसमर्पण कर दिया। दरभा डिवीजन से जुड़े इन नक्सलियों के सरेंडर को 2026 का पहला सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू जेल से रिहा; हाथ में संविधान और अंबेडकर की तस्वीर लेकर आए बाहर

किसान से 42.78 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जिला जेल से रिहा कर दिया गया। रिहाई के दौरान समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

बलौदाबाजार हिंसा केस में अमित बघेल गिरफ्तार, प्रोडक्शन वारंट पर ले गई पुलिस

CG News. बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार किया है। उन्हें रायपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां 2 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh CG News महादेव सट्टा केस बलौदाबाजार हिंसा top news of chhattisgarh कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू Sukma Naxal surrender छत्तीसगढ़ GST विभाग अमित बघेल
Advertisment