CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्कार, छात्रों के लिए अपार आईडी अनिवार्य। छत्तीसगढ़ स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2025 में 1060 आवेदन मान्य। बस्तर में लैंडस्लाइड से रेल यातायात ठप। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
CG Top News 19-october
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2025: कुल आवेदनों में से 1060 मान्य, 22 अक्टूबर से दावा-आपत्ति प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय राज्य के CWSN स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती कर रहा है। इन पदों के लिए 13 अक्टूबर 2025 तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच पूरी कर ली गई है। इस पद के लिए साढ़े तीन हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किए हैं। यह पद सीधी भर्ती से भरे जाना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे...

छत्तीसगढ़ में छात्रों के लिए अपार आईडी हुई अनिवार्य, नए शिक्षा सत्र से बिना आईडी नहीं मिलेगा एडमिशन

नए शिक्षा सत्र 2026-27 से, छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को बार-बार पंजीयन नहीं कराना पड़ेगा। अब छात्रों को स्कूल में नर्सरी कक्षा में दाखिले के समय ही एक अपार-आईडी नंबर मिलेगा। यह नंबर छात्र की पूरी ज़िंदगी (आजीवन) के लिए मान्य रहेगा।

यह APAR नंबर छात्रों की स्कूली शिक्षा से लेकर कालेज शिक्षा तक के सभी रिकॉर्ड को एक ही जगह रखेगा। यह नई व्यवस्था पुराने सिस्टम को खत्म कर देगी। पहले छात्रों को कक्षा 9वीं में और फिर कॉलेज में एडमीशन के समय अलग-अलग नामांकन करवाना पड़ता था। इस नए बदलाव से रिकॉर्ड रखना ईजी और सेंट्रलाइज हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे...

बस्तर में लैंड स्लाइड से रेल यातायात ठप, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस बीच, किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन पर बड़ा भूस्खलन (Landslide) हुआ।

भूस्खलन के कारण रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। यह रेल मार्ग छत्तीसगढ़ को ओडिशा और आंध्र प्रदेश से जोड़ता है। यह रूट खनिज परिवहन के लिए भी अहम माना जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे...

PM-JAY योजना में छत्तीसगढ़ ने मारी बाजी! मिला बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का अवॉर्ड

केंद्र सरकार की अहम स्वास्थ्य योजना, 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' (PM-JAY) में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय सम्मान मिला है। इसे देश में सबसे अच्छा काम करने वाला राज्य चुना गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण NHA ने यह सम्मान राज्य को दिए गए शानदार काम के लिए दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि राज्य ने इलाज के लिए आने वाले क्लेम को बिल्कुल भी पेंडिंग नहीं रखा। इस योजना में जीरो पेंडेंसी वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य बन गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे...

दो दशक बाद मनेगी अबूझमाड़ में दिवाली, सरेंडर के बाद बने हालात, नक्सलियों ने लगा रखा था प्रतिबंध

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का अबूझमाड़ नक्सलियों का सबसे मजबूत किला था। यहां सूर्यास्त के बाद सन्नाटा हर गली-मोहल्ले में पसर जाता था। खेत तो थे, पर खेती करने वाले नहीं, घर तो थे, पर रोशनी नहीं। त्योहारों का नाम तो था, पर त्योहार मनाने वाले नहीं थे। अब हालात बदल रहे हैं। नक्सलियों के लगातार सरेंडर के कारण यहां के हालात बदल गए हैं। यह पूरा इलाका अब नक्सलवाद से पूरी से मुक्त हो गया है। इसके चलते राहत शिविरों में रह रहे दो सौ परिवार अब अपने घर-गांव लौटने लगे हैं। गांव और शहर में फिर एकबार रौनक देखी जा रही है। इस बार यहां लोग जोरदार दिवाली मनाने, और आतिशबाजी की तैयारी कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे...

अपार आईडी भारी बारिश प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना बस्तर छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
Advertisment