CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्ते, रायपुर हिट एंड रन: विधायक रेणुका सिंह के बेटे पर FIR दर्ज। छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी वोटरों की संख्या। 10 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी के बाद रोवर रेंजर जंबूरी स्थगित। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

top news of chhattisgarh

रायपुर हिट एंड रन: विधायक रेणुका सिंह के बेटे पर FIR दर्ज, बाइक सवार की हालत गंभीर

रायपुर हिट एंड रन केस. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हाई-प्रोफाइल हिट एंड रन मामला सामने आया है। अग्रसेन धाम/सालासर चौक (तेलीबांधा क्षेत्र) के पास भाजपा विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के बेटे की कार ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी वोटरों की संख्या, 2.74 लाख लोगों ने किया आवेदन

Raipur. छत्तीसगढ़ में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कार्यक्रम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर अब दावा-आपत्ति का दौर तेज हो गया है। आयोग के मुताबिक, SIR के बाद प्रदेश में कुल 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 मतदाता दर्ज किए गए थे, लेकिन अब बड़ी संख्या में लोगों ने अपने नाम दोबारा जोड़ने के लिए आवेदन किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

10 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी के बाद रोवर रेंजर जंबूरी स्थगित, बृजमोहन की वैधानिक अध्यक्षता वाली स्काउट गाइड कॉउंसिल का फैसला

Raipur. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में होने वाले नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। 9 जनवरी से होने वाला ये आयोजन लगातार विवादों में था। अब इस आयोजन में 10 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी का आरोप भी लगा है। स्काउट गाइड राज्य परिषद के वैधानिक अध्यक्ष सांसद बृजमोहन अग्रवाल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

8 जनवरी को रायपुर आएंगे सचिन पायलट, मनरेगा पर रहेगा फोकस

CG News. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 8 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान वे प्रदेशभर में मनरेगा को लेकर चल रहे कांग्रेस के आंदोलन की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही हाल ही में नियुक्त किए गए नवनियुक्त जिलाध्यक्षों से भी मुलाकात करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

वीरेंद्र तोमर को रायपुर जिला न्यायालय से मिली जमानत, दो शर्तों के साथ रिहाई का रास्ता साफ

Raipur. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी वीरेंद्र सिंह तोमर को जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर से बड़ी राहत मिली है। न्यायालय ने आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत दर्ज प्रकरण में वीरेंद्र सिंह तोमर की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। कोर्ट के इस आदेश के बाद अब अभियुक्त को सशर्त जमानत पर रिहा किए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। न्यायालय ने जमानत देते हुए दो प्रमुख शर्तें भी लगाई हैं, जिनका पालन करना आरोपी के लिए अनिवार्य होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

सचिन पायलट छत्तीसगढ़ Chhattisgarh CG News रेणुका सिंह सांसद बृजमोहन अग्रवाल रायपुर हिट एंड रन केस top news of chhattisgarh वीरेंद्र तोमर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट
Advertisment