/sootr/media/media_files/2026/01/06/raipur-hit-and-run-2026-01-06-18-28-27.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हाई-प्रोफाइल हिट एंड रन मामला सामने आया है। अग्रसेन धाम/सालासर चौक (तेलीबांधा क्षेत्र) के पास भाजपा विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के बेटे की कार ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
तेज रफ्तार कार ने पीछे से मारी टक्कर
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब 1 से 1.30 बजे हुआ। घायल युवक की पहचान त्रिभुवन सिंह ठाकुर (34) के रूप में हुई है, जो पेशे से डीजे ऑपरेटर हैं और नगर निगम कर्मचारी राजनारायण ठाकुर के छोटे भाई हैं।
त्रिभुवन काम खत्म कर बाइक से तेलीबांधा स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक बाइक से उछलकर सड़क पर दूर जा गिरा। उसके सिर में गंभीर चोट आई और सिर फट गया।
ये खबरें भी पढ़ें...
रायपुर में हिट एंड रन, युवक को 50 मीटर घसीटते ले गई कार...दर्दनाक मौत
राजधानी रायपुर में हिट एंड रन केस , वारदात कर भाग रहे युवक-युवती को घेराबंदी कर दबोचा
कार में विधायक का बेटा, दो युवतियां और दोस्त सवार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त कार में भाजपा विधायक रेणुका सिंह का बेटा बलवंत सिंह उर्फ लकी (34), उसका एक मित्र और दो युवतियां समेत कुल पांच लोग सवार थे। लोगों का कहना है कि कार लहराते हुए और बेहद रैश ड्राइव की जा रही थी।
हादसे के बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/06/raipur-hit-and-run-2026-01-06-18-27-13.png)
कार ड्रेनेज से टकराई, आरोपी फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक को टक्कर मारने के बाद कार ड्रेनेज लाइन से भी टकराई, लेकिन इसके बावजूद आरोपी मौके से भाग निकले। बाद में पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस किया, जो रामानुजगंज (सरगुजा) निवासी जय प्रकाश उपाध्याय के नाम पर पंजीकृत है।
देर रात थाने लाए गए, बिना कार्रवाई छोड़े जाने के आरोप
इस मामले में पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप है कि देर रात कार सवार सभी लोगों को थाने लाया गया, लेकिन बिना किसी ठोस कानूनी कार्रवाई के विधायक के बेटे और उसके साथियों को छोड़ दिया गया, न तो तत्काल ड्रंक एंड ड्राइव टेस्ट हुआ, न ही मौके पर तुरंत एफआईआर दर्ज की गई।
हालांकि, तेलीबांधा टीआई का कहना है कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे और अब कार नंबर के आधार पर जांच की जा रही है।
ये खबरें भी पढ़ें...
भिलाई में हिट एंड रन केस, कार चालक ने युवकों को चपेट में लिया
यह कैसा कानून- बेबस पिता ने पूछा- बेटी चली गई और दोषी आधे घंटे में जमानत पर बाहर
FIR दर्ज, धाराएं लगाई गईं
पुलिस ने बाद में इस मामले में हिट एंड रन का केस दर्ज किया है। आरोपी बलवंत सिंह उर्फ लकी के खिलाफ तेलीबांधा थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125(ए) – दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कृत्य, धारा 281 – लापरवाही से वाहन चलाना के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
राजनीतिक रसूख के दुरुपयोग का आरोप
इस पूरे घटनाक्रम ने कानून की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर यह मुद्दा जोर पकड़ रहा है कि क्या आरोपी को राजनीतिक रसूख का फायदा मिला? अगर कोई आम नागरिक होता, तो क्या इतनी ढील मिलती? वायरल हो रहे वीडियो और विरोधाभासी पुलिस बयानों ने मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है।
युवक की हालत नाजुक, परिजनों में आक्रोश
फिलहाल घायल त्रिभुवन सिंह निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। इधर, परिजनों और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की जा रही है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us