CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्कार, इंडिया गेट पर नक्सली लीडर हिड़मा के समर्थन में लगे नारे। पीएम मोदी से कराया 1000 अधूरे मकानों का उद्घाटन। 48 लाख के इनामी 15 माओवादियों ने किया सरेंडर। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News Chhattisgarh big news the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

top news of chhattisgarh

इंडिया गेट पर नक्सली लीडर हिड़मा के समर्थन में लगे नारे, 12 छात्रों पर मुकदमा दर्ज; पुलिस ने शुरू की जांच

Bastar/Delhi. देश की राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट इलाके में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं के एक गुट ने अचानक कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। इस अप्रत्याशित घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 12 से अधिक प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कहीं नींव नहीं, कहीं कॉलम नहीं... पीएम मोदी से कराया 1000 अधूरे मकानों का उद्घाटन, आवास योजना में फर्जीवाड़ा उजागर

पीएम आवास योजना में घोटाला.छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। मैनपुर विकासखंड के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने प्रोग्रेस दिखाने और योजना का लक्ष्य पूरा करने के लिए 1000 से अधिक अधूरे मकानों को पूर्ण बताकर, 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों वर्चुअली सामूहिक गृह प्रवेश करा दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Sukma Naxal Surrender: 48 लाख के इनामी 15 माओवादियों ने किया सरेंडर, 4 हार्डकोर नक्सली भी शामिल

Sukma: छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे लगातार नक्सल विरोधी अभियानों को आज एक और बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले में 15 सक्रिय माओवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया, और सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर राज्य सरकार द्वारा कुल ₹48 लाख का भारी भरकम इनाम घोषित था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

लोगों को सस्ती रेत मुहैया कराने सरकार की नई योजना, तीन खदानें बढ़ाकर 200 करोड़ की कमाई

Raipur. कर्ज के बोझ तले दबी छत्तीसगढ़ सरकार अपनी कमाई के नए नए साधन तलाश रही है। सरकार ने लोगों को सस्ती रेत मुहैया कराने और अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के साथ ही अपनी कमाई बढ़ाने की नई स्कीम तैयार कर ली है। अब सरकार रेत से सोना निकालेगी। यानी रेत की खदानों की संख्या अगले दो साल में तीन गुना तक बढ़ जाएगी। इससे सरकार की कमाई सात गुना तक बढ़ जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ में दिव्यांगों को शिक्षा के नाम पर धोखा दे रही सरकार, संगीत पाठ्यक्रम में एडमिशन दिला पर्यावरण सीखा रहे

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में दिव्यांगों को शिक्षा देने के नाम पर घोटाला उजागर हुआ है। मामला शासकीय दिव्यांग कॉलेज रायपुर का है। सरकार ने दिव्यांगजनों को संगीत विषय में एडमिशन दिया। लेकिन संगीत की जगह उन्हें पर्यावरण जैसे विषय पढ़ाए जा रहे हैं। द सूत्र ने जब इसकी पड़ताल की तो पाया कि संगीत के लिए शिक्षकों की नियुक्ति ही नहीं की गई है। जबकि सालाना इस कॉलेज को लगभग 1 करोड़ रुपए का बजट जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh पीएम आवास योजना में घोटाला अवैध उत्खनन नक्सली कमांडर हिड़मा top news of chhattisgarh Sukma Naxal surrender हिड़मा के समर्थन में नारे शासकीय दिव्यांग कॉलेज रायपुर
Advertisment