इंडिया गेट पर नक्सली लीडर हिड़मा के समर्थन में लगे नारे, 12 छात्रों पर मुकदमा दर्ज; पुलिस ने शुरू की जांच

दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अचानक नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा के समर्थन में नारे लगाए। वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने 12 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Harrison Masih
New Update
delhi-india-gate-protest-students-Support-hidma-case-registered the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bastar/Delhi. देश की राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट इलाके में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं के एक गुट ने अचानक कुख्यात नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। इस अप्रत्याशित घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 12 से अधिक प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

प्रदूषण विरोधी प्रदर्शन, निकला नक्सली समर्थन

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को युवाओं का एक समूह इंडिया गेट के पास राजधानी में फैले गंभीर प्रदूषण के विरोध में आवाज उठा रहा था। उनके हाथों में पोस्टर थे और वे केंद्र तथा दिल्ली सरकार से कड़े एक्शन की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान छात्रों के एक गुट ने अचानक विवादित नारे लगाने शुरू कर दिए। मीडिया से बातचीत और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 4 मिनट के एक वीडियो में छात्र न सिर्फ हिड़मा का समर्थन में चर्चा करते दिख रहे हैं, बल्कि उन्होंने खुलेआम "कामरेड हिड़मा अमर रहे" और "जल जंगल जमीन की लड़ाई जिंदाबाद" के नारे भी लगाए।

ये खबर भी पढ़ें... 

नक्सली हिड़मा की मौत पर बड़ा विवाद; नक्सलियों ने बताया फर्जी मुठभेड़, 23 को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस का ऐलान

नक्सली हिड़मा और पत्नी का पूवर्ती में हुआ अंतिम संस्कार, हजारों लोग मौजूद, 2 दिन में 13 नक्सली ढेर, 50 गिरफ्तार

छात्रों ने माओवादी मॉडल का किया समर्थन

वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी छात्रों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दिल्ली में केवल प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है और सरकार जनता के हित में नहीं, बल्कि 'प्रॉफिट' के हित में काम कर रही है। छात्रों ने खुलकर हिड़मा और माओवादियों के मॉडल का समर्थन किया

"इस मॉडल को बदलने की जरूरत है। जनता के हित में मॉडल लाने की जरूरत है। उस मॉडल को लाने की जरूरत है, जिसे माओवादी बस्तर और बीजापुर में लेकर आए हैं। हमें वैसे ही चीज लेकर आनी है। हमको जल, जंगल, जमीन और माओवादी की लड़ाई को आगे लेकर जाना होगा और उनका साथ देना होगा।"

delhinews1-1763962977

रोड जाम और पेपर स्प्रे का इस्तेमाल

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि प्रदर्शन में 50 से ज़्यादा लोग शामिल थे, जिनमें से लगभग 30 प्रदर्शनकारी रोड पर डटे रहे। प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया था, जिससे आम राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा और यातायात प्रभावित हुआ। जब पुलिस ने उन्हें सड़क से हटाने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में पेपर स्प्रे डाल दिया, जिससे कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। पुलिस ने 'संदिग्ध गतिविधियों' और कानून व्यवस्था तोड़ने के आरोप में 12 से ज़्यादा छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें... 

नक्सली हिड़मा एनकाउंटर पर दिग्विजय के बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार बोले- जनता से माफी मांगें

छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर बड़ा एनकाउंटर, खूंखार नक्सली हिड़मा ढेर, पत्नी सहित 7 मारे गए

कौन था माड़वी हिड़मा? 18 नवंबर को हुआ था एनकाउंटर

यह विरोध प्रदर्शन ऐसे समय में हुआ है जब कुछ ही दिन पहले 18 नवंबर को छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा और उसकी पत्नी सहित 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। हिड़मा, जिसकी मौत पर प्रदर्शनकारी 'अमर रहे' के नारे लगा रहे थे, एक कुख्यात नक्सली लीडर था।

हिड़मा अपने 35 वर्षों के आपराधिक जीवन में 300 से अधिक लोगों की हत्या का मास्टरमाइंड था, जिनमें अधिकांश जवान शामिल थे। वह 2010 में हुए 76 CRPF जवानों की निर्मम हत्या का मुख्य षड्यंत्रकारी था। हिड़मा ने राहत शिविर में 31 लोगों को जिंदा जलाकर मारने की क्रूर वारदात को भी अंजाम दिया था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने हिड़मा के एनकाउंटर को 'नक्सलवाद के ताबूत में आखिरी कील' बताया था। राष्ट्रीय राजधानी के हृदयस्थल पर ऐसे दुर्दांत अपराधी के समर्थन में नारे लगने से राष्ट्रीय सुरक्षा और युवा वर्ग के भटकाव पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

आगे की कार्रवाई 

दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इंडिया गेट एंटी पॉल्यूशन रैली के भीतर नक्सली तत्वों को किसने और किस इरादे से शामिल किया। प्रदर्शनकारी छात्रों के नक्सलवाद के प्रति समर्थन और उनके घोषित माओवादी मॉडल को लागू करने की मांग पर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

  • Beta
Beta feature
इंडिया गेट नक्सली हिड़मा माड़वी हिड़मा इंडिया गेट एंटी पॉल्यूशन रैली हिड़मा के समर्थन में नारे
Advertisment