CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्कार, ज्ञानपीठ विजेता विनोद कुमार शुक्ल का निधन। लॉरेंस विश्नोई के साथी गैंगस्टर मयंक सिंह को रायपुर लाएगी पुलिस। भाजपा नेता अक्षय गर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News big news Chhattisgarh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

top news of chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के महान साहित्यकार और ज्ञानपीठ विजेता विनोद कुमार शुक्ल का निधन, साहित्य जगत में शोक की लहर.

CG News. छत्तीसगढ़ के मशहूर कवि, कथाकार और उपन्यासकार विनोद कुमार शुक्ल का मंगलवार शाम 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से गंभीर श्वसन रोगों (ILD) और निमोनिया से जूझ रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

लॉरेंस विश्नोई के साथी गैंगस्टर मयंक सिंह को रायपुर लाएगी पुलिस, 24 दिसंबर को कोर्ट में किया जाएगा पेश

Raipur. झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को जल्द ही छत्तीसगढ़ लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि 24 दिसंबर को उसे रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट ने उसके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। मयंक सिंह अमन साव गैंग का सदस्य है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

जेपी नड्डा के बयान से घमासान, कहा- झीरम कांड में कांग्रेस थी शामिल, बघेल बोले- सबूत पेश करें, जांच क्यों रुकवाई

जेपी नड्डा के बयान से छत्तीसगढ़ में सियासी माहौल गरमा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2013 के झीरम कांड में कांग्रेस के ही लोग शामिल थे, जिन्होंने नक्सलियों को मुखबिरी की थी। इस पर भूपेश बघेल और दीपक बैज ने तीखा पलटवार किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

कोरबा में खूनी खेल: भाजपा नेता अक्षय गर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, काली कार से आए थे हमलावर

कोरबा जिले में मंगलवार सुबह भाजपा के सीनियर नेता अक्षय गर्ग की चाकू और कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। वारदात उस समय हुई जब वे केशलपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क का निरीक्षण कर रहे थे। घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

अंबिकापुर में NH-43 पर रातों-रात बनी सड़क सुबह होते ही उखड़ी, सफाईकर्मियों ने बेलचे से सड़क उखाड़कर कचरा गाड़ी में भर दी

Raipur. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में NH-43 पर रातों-रात बनी सड़क सुबह होते ही उखड़ गई। हालात ऐसे बने कि सफाईकर्मियों ने बेलचे से सड़क उखाड़कर कचरा गाड़ी में भर दी। अंबिकापुर में NH विभाग की खुली पोल सबके सामने आ गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh जेपी नड्डा CG News झीरम कांड top news of chhattisgarh गैंगस्टर मयंक सिंह भाजपा नेता अक्षय गर्ग विनोद कुमार शुक्ल का निधन अंबिकापुर में NH-43
Advertisment