CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्कार,IAS विकासशील होंगे छग के अगले मुख्य सचिव,आदेश जारी। शराब घोटाला: चैतन्य बघेल और दीपेन चावड़ा से 2 घंटे पूछताछ। 46 लाख राशन कार्डधारी शक के घेरे में: घर-घर पहुंच रहा विभाग। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News big news Chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

IAS विकासशील होंगे छग के अगले मुख्य सचिव, सरकार ने जारी किया आदेश

top news of chhattisgarh छत्तीसगढ़ में बड़ी खबर सामने आई है कि IAS विकास शील राज्य के 12वें मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभालेंगे। उन्हें 12 सितंबर को एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी), मनीला से वापस बुलाया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल और दीपेन चावड़ा से 2 घंटे पूछताछ,EOW की रिमांड पर हैं दोनों

CG liquor scam: रायपुर के स्पेशल कोर्ट में शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और कारोबारी दीपेन चावड़ा को पेश किया गया। कोर्ट ने चैतन्य को 6 अक्टूबर तक और दीपेन को 29 सितंबर तक EOW की कस्टोडियल रिमांड पर भेजा है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ में 46 लाख राशन कार्डधारी शक के घेरे में: घर-घर पहुंच रहा विभाग,1 लाख 93 हजार कार्ड रद्द

CG News: छत्तीसगढ़ में 46 लाख से अधिक राशन कार्डधारक सस्पेक्टेड पाए गए हैं। विभाग ने घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन शुरू किया है। राशन कार्डधारियों की जांच, अब तक लगभग 1,93,067 सदस्यों के नाम निरस्त किए जा चुके हैंपूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों ने मांगा अलग धर्मकोड,संघ ने की आदिवासियों को हिंदुत्व के धागे में पिरोने की तैयारी

रायपुर: जनगणना के समय पास आते ही आदिवासियों के अलग धर्मकोड पर बहस छिड़ गई है। कांग्रेस के आदिवासी नेताओं ने भी यह विषय उठाया है। छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता भी मानते हैं कि जनजाति समाज की बेहतरी के लिए अलग कोड होना चाहिए। वहीं विजयादशमी से संघ एक कार्यक्रम शुरु करने जा रहा है। इस मिशन के तहत आदिवासियों को हिंदुत्व के धागे में पिरोने की तैयारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

1000 करोड़ के घोटाले में दो मुख्य सचिव सहित 12 अधिकारियों के खिलाफ होगी सीबीआई जांच

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 1000 करोड़ से भी अधिक के कथित वित्तीय घोटाले की जांच आखिरकार सीबीआई को सौंप दी है। निःशक्तजनों के नाम पर स्थापित स्टेट रिसोर्स सेंटर (एसआरसी) और फिजिकल रेफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर (पीआरआरसी) में यह घोटाला बताया जा रहा है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

CG News राशन कार्डधारियों की जांच चैतन्य बघेल धर्मकोड top news of chhattisgarh CG liquor scam छत्तीसगढ़ शराब घोटाला IAS विकास शील
Advertisment