CG Top News : छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्कार, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय। नक्सलियों ने अब तकनीक का सहारा लेना शुरू कर दिया। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CG Top News Big news Chhattisgarh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून,अगले कुछ दिनों तक होगी झमाझम बारिश

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को गर्मी और उमस से राहत की खुशखबरी दी है। आज कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। 23 जुलाई से पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेज़ी आने की संभावना है। विभाग ने 26 जुलाई तक कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों में इस दौरान मूसलधार बारिश हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर...


छत्तीसगढ़ में नक्सली इस्तेमाल कर रहे हाई-टेक हथियार, ड्रोन से निगरानी, सुकमा में बरामदगी ने बढ़ाई चिंता

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों ने अब तकनीक का सहारा लेना शुरू कर दिया है। सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर नजर रखने और हमलों की योजना बनाने के लिए नक्सली ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। सुकमा जिले के जंगलों से एक ड्रोन बरामद होने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है। पढ़ें पूरी खबर...


छत्तीसगढ़ में नर्सिंग और पैरामेडिकल के 6,300 पद खाली, सरकार की मंजूरी के एक साल बाद भी भर्ती नहीं

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। राज्य में नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ के 6,300 से अधिक पद खाली पड़े हैं। इनमें स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय, स्ट्रेचर ब्वाय, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्यून जैसे पद शामिल हैं। सरकार ने पिछले साल अगस्त में 225 स्टाफ नर्स समेत 650 पैरामेडिकल पदों पर भर्ती की मंजूरी दी थी, लेकिन एक साल बाद भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। पढ़ें पूरी खबर...

 

ED का बड़ा दावा - चैतन्य बघेल ने काली कमाई रियल स्टेट में लगाकर की वाइट

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले गिरफ्तार पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ कर रही है। इस बीच, जांच के दौरान ईडी ने दावा किया है कि इस घोटाले में चैतन्य बघेल को 16.70 करोड़ रुपए मिले। चैतन्य ने इस काली कमाई को सही बताने के लिए अपने रियल स्टेट फर्मों का इस्तेमाल किया। उन पैसों से वह रियल एस्टेट प्रोजेक्ट का डेवलपमेंट, ठेकेदारों का नकद भुगतान, बैंक एंट्री अगेंस्ट कैश आदि करता था। पढ़ें पूरी खबर...

जवानों की कार्रवाई से नक्सलियों में बौखलाहट, निर्दोष ग्रामीणों को मार रहे

बस्तर में फोर्स के लगातार चल रहे ऑपरेशन के चलते नक्सलियों पर खासा दबाव बढ़ा है और यही कारण है कि नक्सली बीते लंबे समय से बैकफुट पर बने हुए हैं। इन हालातों में अपनी दहशत बनाए रखने अब नक्सलियों ने निर्दोष ग्रामीणों को मौत के घाट उतारना शुरू कर दिया है। बीते एक महीने में नक्सलियों ने 6 ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं। सभी ग्रामीणों पर नक्सलियों ने पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। इन हालातों में अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सलियों की दहशत बढ़ती दिख रही है। पढ़ें पूरी खबर...

छत्तीसगढ़ टॉप न्यूज | CG समाचार | top news of chhattisgarh | छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज | breaking news | Chhattisgarh top news | CG News | छत्तीसगढ़ समाचार | Chhattisgarh News

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार breaking news CG News Chhattisgarh top news छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज top news of chhattisgarh CG समाचार छत्तीसगढ़ टॉप न्यूज